
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Samsung Galaxy S23 FE 5G पिछले काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra लॉन्च किए थे। अब कंपनी इस महीने Galaxy S23 FE 5G पेश करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सीरीज के फैन एडिशन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। साथ ही, लीक रिपोर्ट्स में इसके खास स्पेसिफिकेशन भी पता चल गए हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की कीमत टिप हुई है। जानने के लिए आगे पढ़ें।
लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से Samsung Galaxy S23 FE 5G की कीमत और वेरिएंट का खुलासा किया है। ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी। वहीं, टॉप वेरिएंट को कंपनी 59,999 रुपये में लॉन्च करेगी।
Exclusive 😜
Samsung Galaxy S23 FE 5G Indian variant price. 📉
128GB 💰 ₹54,999
256GB 💰 ₹59,999— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 7, 2023
कीमत के अलावा, फीचर्स, लॉन्च डेट और सेल डेट से संबंधित कोई जानकारी टिप्स्टर ने नहीं है। हालांकि, स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन के अमेरिकी वेरिएंट को Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर SM-S711U और SM-S711U1 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था।
स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा। इसमें 6.4 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का दूसरा सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है।
इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन 4500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। Galaxy S23 के मुकाबले FE मॉडल को किफायती दाम में पेश किया जाएगा।
जल्द कंपनी फोन की लॉन्च डेट और कई कम्फर्म फीचर्स अनाउंस कर सकती है। सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही चलेगा।
Author Name | Mona Dixit
Select Language