Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2023, 11:57 AM (IST)
Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हो चुकी हैं, लेकिन ई-कॉमर्स जाइंट फिर भी हर कैटेगरी के प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर दे रहा है। इनमें गेमिंग ईयरबड्स हैं, जिन्हें 1500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इन ईयरबड्स में ज्यादा बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा, ईयरबड्स में टच कंट्रोल, बास और हैवी ड्राइवर मिलते हैं, जो जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करते हैं। आइए नीचे जानते हैं इन गेमिंग ईयरबड्स की डिटेल… और पढें: iQOO 15R: Geekbench पर हुआ लिस्ट, इंडिया लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक
अमेजन पर यह ईयरबड्स 999 रुपये में उपलब्ध है। इस ईयरबड्स में डीप बास के साथ 13mm के ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें 60ms लो-लेटेंसी मोड है। तीन बार टैप करने पर गेमिंग मोड एक्टिव हो जाता है। इसमें डुअल माइक के साथ ENC मिलता है। इसके अलावा, ईयरबड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 10 घंटे तक चलती है। चार्जिंग के साथ 48 घंटे का बैकअप मिलता है। और पढें: केवल 949 रुपये महीने के खर्च पर मिल रहा iQOO का धाकड़ फोन, अभी खरीदने का सही समय
TAGG Rogue 500GT शानदार गेमिंग ईयरबड्स हैं। इसमें RGB लाइट लगी है। इसमें 42ms लो-लेटेंसी मोड है। बेहतर गेमिंग के लिए गेमिंग मोड और बास एक्स व बैलेंस्ड मोड दिया गया है। इसमें क्विक पेयर टेक्नोलॉजी और दमदार बैटरी मिलती है, जो 10 मिनट के चार्ज में 1 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। इस ईयरफोन की कीमत 1,399 रुपये है।
बोट के ये लेटेस्ट गेमिंग ईयरबड्स हैं। इस ईयरफोन में बेहतर गेमिंग के लिए पावरफूल ड्राइवर और 40ms तक सुपर-लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इसमें RGB लाइट लगी हैं। बेहतर कॉलिंग के लिए ईयरबड्स में क्वाड माइक का सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 40 घंटे तक चलती है। इसकी कीमत 1,323 रुपये है।
विंग्स के इस ईयरबड्स को खासतौर पर गेमिंग के लिए तैयार किया गया है। यह ब्लूटूथ ईयरफोन 40ms लो-लेटेंसी मोड के साथ आता है। इसमें 13mm के ड्राइवर लगे हैं, जो शानदार साउंड पैदा करते हैं। इसमें दमदार बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 50 घंटे का बैकअप मिलता है। इस ईयरबड्स को अमेजन से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।