Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 09, 2024, 01:52 PM (IST)
50MP Selfie Camera Phones: सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर है। एक अच्छे फ्रंट कैमरा से न केवल अच्छी सेल्फी फोटो ली जा सकती है बल्कि इसके जरिए आप अच्छी क्वालिटी की वीडियो शूट भी कर सकते हैं। डिजिटल दौर में इन दिनों Youtube वीडियो व Reels वीडियो का ट्रेंड है। रील वीडियो हो या फिर यूट्यूब Vlog… शूट करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे कैमरे वाले फोन की जरूरत होती है। सेल्फी कैमरा भी अच्छा हो, तो सोने पर सुहागा होता है। अगर आप भी जल्द Vlog बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अच्छा सेल्फी कैमरा की जरूरत है। यहां देखें 50MP सेल्फी कैमरा वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Samsung Galaxy M55 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का अलग से ऑफ मिलेगा। ऐसे में इस फोन को आप 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
Vivo V30 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 33,930 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर भी 2000 रुपये का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस फोन को आप 31,930 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो वीवो के फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इस फोन में 6.78 इंच ता FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।
Infinix Zero 30 5G फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 22,997 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimesnsity 8020 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। वहीं, फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का है।