
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2025, 06:04 PM (IST)
3 Best Tablets Under Rs 20000: क्या आप 20 हजार रुपये से कम की कीमत में शानदार फीचर्स वाला टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको 20 हजार से कम में आने वाले कुछ ऐसे ब्रांडेड टैबलेट्स की जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं, जिसमें आपकी बड़ी स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर व जंबो बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन की कीमत में यह टैब आपको लैपटॉप वाला फील देने वाले हैं। यहां देखें टॉप-3 ऑप्शन। और पढें: Best Tablets under 17000: 11 इंच स्क्रीन वाले धाकड़ टैब, 17 हजार से कम में खरीदें
OnePlus Pad Go को Amazon से 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस के टैब में आपको 11.35 इंच स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके सथ 33W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए Wifi with 4G LTE(Calling) सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos Quad स्पीकर्स मिलते हैं। और पढें: Best 8000mAh Battery Tablets: 8000mAh बैटरी वाले धांसू टैबलेट, सेल में धड़ाम गिरी कीमत
Samsung Galaxy Tab A9+ टैबलेट को Amazon से 17,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के टैब में आपको 11.00 इंच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, टैब Qualcomm Snapdragon SM6375 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 7040mAh की बैटरी दी है। और पढें: Best Tablets Offer on Amazon: 30 हजार से कम के Samsung-Apple ब्रांडेड टैब, मिलेगा Pen सपोर्ट
Redmi Pad Pro टैबलेट को अमेजन से 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर भी बैंक कार्ड के जरिए अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी पैड प्रो के टैब में आपको 12.1 इंच स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 10,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए हैं।