25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

200MP Camera Smartphones on Amazon: 200MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन, फोटोग्राफी में DSLR को मिलेगी टक्कर

200MP Camera Smartphones on Amazon: फोटोग्राफी के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मार्केट में कई 200MP कैमरा वाले फोन के ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन।

Published By: Manisha

Published: Feb 05, 2024, 03:36 PM IST

200MP Camera Smartphones on Amazon

Story Highlights

  • फोटोग्राफी के लिए बेस्ट रहेंगे 200MP कैमरा वाले फोन
  • Amazon से खरीदने पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट
  • बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के बढ़िया ऑप्शन

200MP Camera Smartphones on Amazon: अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मार्केट में कई एक से बढ़कर एक कैमरा वाले फोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। मार्केट में इन दिनों 200MP कैमरे वाले फोन का काफी क्रेज है। ज्यादा स्मार्टफोन कंपनियां 200MP कैमरा वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी 200MP कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है, तो यह देखें प्रीमियम रेंज से लेकर बजट रेंज तक के कुछ धांसू ऑप्शन। खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके खरीदने पर आपको तगड़ा डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 6000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। साथ ही इसे आप 6,303 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग के फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा-वाइड, 50MP का तीसरा और 10MP का चौथा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन के साथ कंपनी का Galaxy Ai फीचर्स भी दिए गए हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G

Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 30,789 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1500 रुपये का ऑफ दिया गया है। साथ ही इसे आप 1,493 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। साथ ही 8MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

HONOR 90

HONOR 90 फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 25,250 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप 1,224 रुपये की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। फीचर्स पर नजर डालते हैं, तो इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language