comscore

108MP Camera phones on Amazon: 108MP कैमरा वाले सस्ते फोन, कीमत 20 हजार से कम

108MP Camera phones on Amazon: अगर आप सस्ते में शानदार कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए 20 हजार से कम का बजट बेस्ट रहेगा। 20 हजार से कम में आपको 108MP कैमरा फोन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2024, 04:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 20 हजार से कम के बेस्ट कैमरा फोन
  • फोन में मिलेगा 108MP कैमरा
  • Amazon से खरीदने पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

108MP Camera phones on Amazon: डिजिटल दौर में हर कोई शानदार कैमरे वाला फोन खरीदना चाहता है। अच्छे कैमरे वाले फोन के जरिए न केवल अच्छी फोटो आती है बल्कि आप फोन के जरिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि अच्छे कैमरे फोन के लिए आपका बजट भी अच्छा-खासा होना चाहिए, तो आप गलत हैं। मार्केट में बजट के अंदर आपको 108MP कैमरे वाले फोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। यहां देखें 20 हजार से कम में आने वाले 108MP कैमरा फोन वाले बेस्ट ऑप्शन। इन फोन को खरीदने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे Amazon से इन फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 1000 रुपये का अलग से डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मौजूद है। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

 

Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 17,999 रुपये है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 13 5जी फोन 6.67 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

 

Realme 11 5G

Realme 11 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 18149 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी 11 5जी फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी के फोन में भी 108MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।