
Mercedes-Benz कल यानी 2 नवंबर को भारत में अपनी शानदार एसयूवी GLE facelift लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही C43 AMG सेडान को भी उतारा जाएगा। आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही दोनों अपकमिंग कार की डिटेल सामने आ चुकी हैं। जीएलई फेसलिफ्ट में प्रीमियम इंटीरियर के साथ डीजल इंजन दिया जाएगा, जबकि सी43 एएमजी सेडान में बड़े ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है। वहीं, दोनों व्हीकल Ambient लाइट, LED हेडलैंप और टेललाइट से लैस होगी।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Mercedes GLE facelift को तीन वेरिएंट्स 300d, 450 और 450d में पेश किया जा सकता है। इसके सभी वेरिएंट्स को 2.0 लीटर डीजल, 3.0 लीटर पेट्रोल और 3.0 लीटर डीजल इंजन में पेश किया जाएगा। इसके इंटीरियर को प्रीमियम फिनिश दी जाएगी। इसमें बड़े इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ-साथ पार्किंग सेंसर, राइडिंग मोड, 360 डिग्री कैमरा और सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
लीक्स की मानें, तो GLE facelift की कीमत 90 से 95 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी डिलीवरी नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में जाएगी।
Mercedes सी43 एएमजी का डिजाइन मौजूदा सेडान से मिलता-जुलता होगा। इस अपकमिंग सेडान के इंटीरियर में कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी जाएगी। इस सेडान में रेड सीटबेल्ट और Ambient लाइट मिलेगी। इसमें राइडिंग मोड से लेकर पार्किंग सेंसर तक जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेडान में 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 397bhp की पीक पावर जनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
Mercedes ने अभी तक इस सेडान की कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। मगर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 85 लाख से 90 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।
लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Mercedes ने इस साल सितंबर में Mercedes-Benz EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। यह एसयूवी कई बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें रियर वील ड्राइव मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 590 किलोमीटर है। इसमें 12.3 इंच का टच डिस्प्ले मिलता है। इसकी 1.39 करोड़ रुपये तय की गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language