
Citroen की गाड़ियों को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। Citroen C3, eC3, C3 Aircross और C5 Aircross पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, कारों पर इंश्योरेंस बेनेफिट्स और कॉर्पोरेट डील दी जा रही हैं। इतना ही नहीं गाड़ियों पर किफायती ईएमआई भी मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं सिट्रोन की कार और उन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से…
Citroen India इस वक्त Citroen C3 हैचबैक पर 99 हजार का डिस्काउंट दे रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 6.6 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है। यह कार तीन वेरिएंट Live, Feel और Shine में उपलब्ध है। वहीं, C3 Aircross एसयूवी पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इस गाड़ी की कीमत 9,99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। इसे 5 और 7 सीट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है। इस गाड़ी की कीमत 37.67 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है और इस पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, कार पर ‘Buy today and pay EMIs in 2024’ ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत आप कार की डिलीवरी इस साल ले सकेंगे और आपकी ईएमआई नए साल से शुरू होगी।
सिट्रोन सी5 एसयूवी का लुक मस्कुलर है। इस कार में सेफ्टी के लिए हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और ADAS का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट मिलती हैं, जो इलेक्ट्रिक कूल्ड और हीट सिस्टम से लैस हैं।
एसयूवी में 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच का टच सपोर्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल और क्यूबेड एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं।
Citroen C5 Aircross में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है। यह 177bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language