comscore
06 Nov, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक हुई महंगी, जानिए नई कीमत और फीचर

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में इजाफा हो गया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Edited By: Ajay Verma

Published: Nov 06, 2023, 03:36 PM IST

cetron
cetron

Story Highlights

  • Citroen eC3 महंगी हो गई है।
  • इस हैचबैक की कीमत में 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।
  • इस साल की शुरुआत में सिट्रॉन ईसी3 को लॉन्च किया गया था।

Citroen लवर्स के लिए बुरी खबर है। Citroen eC3 महंगी हो गई है। ऑटो मेकर Citroen India ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। इससे पहले अगस्त में भी इस कार की कीमत में इजाफा किया गया था। बता दें कि सिट्रॉन ने इस साल की शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा था।

Citroen eC3 की नई कीमत

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत को 11 हजार रुपये तक बढ़ाया गया है। अब इस हैचबैक के लाइव और फील वेरिएंट को क्रमश: 11.61 लाख रुपये व 12.49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका Feel Vibe पैक 12.64 लाख रुपये और Feel Vibe Pack Dual Tone 12.79 लाख रुपये में मिलेगा। इस कार को 11.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया।

इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर्स

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन शानदार है। इस हैचबैक में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, हाइट एडजस्टेबल सीट और कनेक्टेड कार तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही, हैचबैक में चार्जिंग पोर्ट, ड्राइविंग मोड और लोकेशन जैसे 35 शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

सिट्रॉन की इलेक्ट्रिक कार में 29.2kWh की मोटर दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क पैदा करती है। यह हैचबैक केवल 6 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें इको और स्टैंडर्ड मोड के साथ अपग्रेडेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Citroen C3 Aircross की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रॉन ने पिछले महीने Citroen C3 Aircross को लॉन्च किया था। इस कार का प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है। इसमें LED हेडलाइट के साथ-साथ ओआरवीएम, वॉशर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह कार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 109bhp और 190Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language