Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2025, 11:41 AM (IST)
YouTube दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर लाखों वीडियो मौजूद हैं। इस वजह से कई बार अपनी पसंद की वीडियो सर्च करना मुश्किल हो जाता है। अब खबर है कि यूट्यूब ने इस खामी को पहचान लिया है और इसे फिक्स करने के लिए ‘Your Custom Feed’ फीचर लेकर आने वाली है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म पर वीडियो खोजना आसान हो जाएगा। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। और पढें: म्यूजिक लवर्स खुश हो जाओ, YouTube Music's 2025 Recap फीचर हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये फायदे
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए Your Custom Feed नाम के फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एक AI चैटबॉट है। इससे होम पेज को अपने हिसाब से कस्टामाइज किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को अपनी पसंद की वीडियो का टेक्स्ट एंटर करना होगा। इसके बाद चैटबॉट उस प्रॉम्प्ट को एनालाइज करके होम पेज पर उससे जुड़ी वीडियो दिखाने लगेगा। और पढें: भारत के क्रिएटर्स की किस्मत खुली, YouTube ने ऐलान किए नए गेम-चेंजिंग AI फीचर्स
आपको बता दें कि यूट्यूब का एल्गोरिदम कई बार होम पेज उन वीडियो को लिस्ट नहीं करता है, जो हमें पसंद है। हालांकि, अब यह समस्या खत्म होने वाली है। योर कस्टम फीड के आने से वीडियो खोजना आसान हो जाएगा। साथ ही, होम पेज वो वीडियो दिखाई देंगी, जो आप देखना चाहते हैं। और पढें: YouTube का नया ‘Ask’ बटन, अब पाएं वीडियो की समरी, क्विज और जवाब सिर्फ एक क्लिक में
जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यूट्यूब ने नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह फंक्शन चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत या फिर जनवरी की शुरुआत में इस सुविधा को रोलआउट किया जा सकता है।
YouTube ने अपने म्यूजिक ऐप YouTube Music में 2025 Recap नाम के फीचर को जोड़ा है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को पिछले साल के गाने से लेकर एल्बम तक की जानकारी मिलेगी। अच्छी बात यह है कि इसके जरिए प्लेटफॉर्म पर सॉन्ग को कैलेंडर व्यू में देखा जा सकता है।
इस फीचर में Musical Passport सेक्शन भी है। इसमें आपके पसंदीदा गानों की लिस्ट देखी जा सकती है। साथ ही, यह भी पता चल जाएगा कि उन गानों को किस देश में और किसने गाया है। इसका सपोर्ट भारतीय यूजर्स को भी मिलने लगा है।