Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 24, 2025, 05:50 PM (IST)
YouTube ने Shorts के लिए कई नए AI टूल्स रिलीज किए हैं। इन टूल्स की मदद से आप साधारण-सी दिखने वाली फोटो को मजेदार वीडियो में बदल सकते हैं। दरअसल, इसके लिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने नया Photo-to-Video टूल पेश किया है। इस टूल में आप कैमरा रोल में मौजूद फोटो को कमांड देकर वीडियो में बदल सकेंगे। सिर्फ यही नहीं यूट्यूब ने फोटो व वीडियो के लिए कुछ नए मजेदार इफेक्ट्स पेश किए गए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: YouTube में आए नए फिल्टर, पसंदीदा वीडियो सर्च करने में होगी आसानी
YouTube ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए कई नए क्रिएशन टूल्स की जानकारी दी है, जिसे Shorts के लिए रिलीज किया गया है। इन टूल्स में Transform photos into videos, Play with new effects आदि शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टूल्स अभी US, Canada, Australia और New Zealand में ही रिलीज किए गए हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे अन्य देशों के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। और पढें: YouTube ने TV App के लिए नया इंटरफेस किया लॉन्च, जानें क्या हैं बड़े बदलाव
फोटो टू वीडियो टूल की बात करें, तो इस टूल की मदद से आप अपने कैमरा रोल में मौजूद तस्वीरों को वीडियो में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ उस तस्वीर को सिलेक्ट करना है, जिसमें आप मूवमेंट देना चाहते हैं। इसके बाद आपको वीडियो के लिए इनपुट डालना होगा। यह फीचर मुफ्त में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। वीडियो जनरेशन के लिए कंपनी इसमें Veo 3 इंटीग्रेट कर रही है। और पढें: YouTube ने लॉन्च किया 2025 Recap, अब यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
फोटो व वीडियो टूल के अलावा कंपनी ने नए इफेक्ट्स भी पेश किए गए हैं। इन जनरेटिव इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो व वीडियो को मजेदार बना सकते हैं। यह इफेक्ट्स सेल्फी व वीडियो सेल्फी में भी काम करता है।
इन सभी नए टूल्स को एक्सेस करने के लिए YouTube Shorts में नया AI playground आइकन पेश किया गया है। इस आइकन पर टैप करके आप इन सभी नए टूल्स को एक्सेस कर सकेंगे।