comscore

YouTube Shorts में आ गया Google Lens, जानें कैसे करें यूज

YouTube Shorts के लिए एक ऐसा फीचर आ गया है, जो यूजर्स को वीडियो में दिखे रहे किसी भी वस्तु को सर्च करने की सुविधा देगा।

Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2025, 07:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube ने ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि YouTube Shorts में Google Lens लाया जा रहा है। यह नया फीचर यूजर्स को Google लेंस का यूज करके शॉर्ट्स में जो कुछ भी दिख रहा है उसे सर्च करने की सुविधा देगा। इस फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: YouTube ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और पावरफुल बनाया, अब माता-पिता अब सेट कर सकते हैं Shorts देखने की टाइम लिमिट

YouTube Shorts में आ गया Google Lens

अपडेट के साथ, यूजर्स शॉर्ट को रोक सकते हैं और स्क्रीन पर किसी भी वस्तु, स्थान या टेक्स्ट को सिलेक्ट करके उसके बारे में अधिक जान सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर शॉर्ट में कोई प्रसिद्ध जगह दिखाई गई है, तो यूजर लेंस का यूज करके उसे पहचान सकते हैं और उसकी संस्कृति या इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: 140 साल लंबा YouTube वीडियो बना इंटरनेट की सबसे रहस्यमयी पहेली, डिस्क्रिप्शन देख खौफ में लोग

कैसे काम करता है नया फीचर?

  • YouTube एप ओपन करें और शॉर्ट्स टैब पर टैप करके या होम स्क्रीन पर शॉर्ट सिलेक्ट करके शॉर्ट्स पर जाएं।
  • स्क्रीन पर टैप करके शॉर्ट को पॉज करें।
  • टॉप मेन्यू में “लेंस” ऑप्शन पर टैप करें।
  • जो भी आप सर्च करना चाहते हैं, उसे ड्रा करें, हाइलाइट करें या टैप करें।
  • जब आप पहली बार लेंस का यूज करेंगे, तो नियम और शर्तों का मैसेज दिखाई देगा। इसे
  • बंद करने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें।
  • ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट का ट्रांसलेट करने के लिए, निची राइट साइड पर ट्रांसलेट करें बटन पर टैप करें।
  • अब ऊपर लेफ्ट साइड में “X” पर टैप करें या पैनल पर नीचे की ओर स्वाइप करें।

इसके बाद लेंस सीधे वीडियो पर मिलते-जुलते सर्च रिजल्ट दिखाएगा और आप बाद में आसानी से शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं। news और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो

यूट्यूब ने बताया कि बीटा के लिए एक्टिव रहने के दौरान लेंस सर्च के नतीजे एड फ्री रहेंगे और यह सुविधा शॉपिंग एफिलिएट लिंक या पेड प्रोडक्ट प्रमोशन वाले शॉर्ट्स पर काम नहीं करेगी। बीटा को अब इस सप्ताह सभी यूजर्स  लिए रोल आउट किया जा रहा है।