
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 06, 2025, 03:38 PM (IST)
YouTube पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि, यूट्यूब वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन व्यूविंग एक्सपीरियंस को खराब कर देते हैं। यदि आप वीडियो के बीच Ads देखना नहीं चाहते हैं, तो यूट्यूब आपके लिए खास Premium सब्सक्रिप्शन लेकर आता है। यह सब्सक्रिप्शन आपको यूट्यूब पर Ads Free व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर् अब अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को एक्सपेंड करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में Two-Person Premium सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी कर रही है। इस प्लान के तहत 1 रिचार्ज में दो लोग यूट्यूब प्रीमियम का फायदा उठा सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल
MoneyControl की रिपोर्ट्स की मानें, तो YouTube इन दिनों Two-Person Premium सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। जैसे कि हमने बताया इस प्लान के तहत 1 रिचार्ज में दो लोग यूट्यूब प्रीमियम को एक्सेस कर सकेंगे। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस प्लान को 4 देशों में पेश करेगी, जिसमें India, France, Taiwan और Hong Kong शामिल है। इन देशों के बाद कंपनी इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान को अन्य देशों में भी रोलआउट कर सकती है। और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!
नए Two-Person Premium सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए यूजर्स की उम्र 13 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा, यूजर के पास Google अकाउंट होना चाहिए। इस प्लान के साथ 1 घर के दो लोगों को अलग-अलग यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह 1 रिचार्ज पर दो अलग-अलग यूट्यूब अकाउंट पर Ads-Free वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे। और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा
लीक की मानें, तो Two-Person Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत 219 रुपये होगी, जो कि 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा। वहीं, एक Family plan की कीमत 299 रुपये प्रति महीना है। student प्लान की कीमत 89 रुपये प्रति महीना है। वहीं, individual YouTube Premium प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है।
कुछ समय पहले ही कंपनी ने कुछ देशों में YouTube Premium Lite प्लान लॉन्च किया है, जो कि समान्य Premium सब्सक्रिप्शन प्लान से सस्ता है। यह प्लान अमेरिका, जर्मनी व थाईलैंड जैसे देशों में उपलब्ध है।