
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 07, 2023, 12:52 PM (IST)
YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर अब यूजर्स को नया विज्ञापन अनुभव प्रदान करने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी मिली है कि यूट्यूब एक नया इंडिकेटर लेकर आने वाला है। यह इंडिकेटर व्यूवर्स को जानकारी देगा कि स्क्रीन पर शो हो रहा विज्ञापन कितनी देर चलने वाला है। इस नए कदम से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का उद्देश्य व्यूवर्स के साथ Ad ट्रांसपेरेंसी बनाए रखना है। बता दें, यूट्यूब अक्सर अपने विज्ञापन सेगमेंट में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करता रहता है। सबसे पहले कंपनी ने 30 सेकेंड की non-skippable विज्ञापन लेकर आया। कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ओवरले विज्ञापन को खत्म करने वाली है। और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल
YouTube अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वह ad ट्रांसपेरेंसी को पहले से बेहतर बनाते हुए जल्द ही एक नया इंडिकेटर लेकर आने वाले हैं। यह इंडिकेटर लॉन्ग वीडियो विज्ञापन में यूजर्स को जानकारी देगा कि यह विज्ञापन कितने सेकेंड्स में खत्म होगा। बता दें, यह मौजूदा 5 सेकेंड वाले इंडिकेटर से अलग होगा। और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!
और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा
ब्लॉग पोस्ट में यूट्यूब ने एक टीजर शेयर करके नए इंडिकेटर की जानकारी दी है। इसमें देखा जा सकता है कि यह किस तरह काम करेगा। यह फीचर यूजर्स को लंबे ऐड ब्रेक के दौरान अपने जरूरी काम खत्म करने के काम आ सकता है।
यह नया इंडिकेटर स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की लंबाई की जानकारी देता है। साथ ही विज्ञापन कितनी देर में खत्म होगा उसका एक छोटा काउंटडाउन स्क्रीन के बॉटम हिस्से पर देख सकेंगे। फिलहाल यह कब-तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा, इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, टेस्टिंग के बाद इसे व्यूवर्स की सुविधा के लिए पेश कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी ने जानकारी दी है कि वह यूट्यूब पर विज्ञापनों की संख्या कम करने वाले हैं, जिससे यूजर्स का वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होगा। हालांकि, कंपनी केवल विज्ञापनों की संख्या कम कर रही है, लेकिन इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की लेंथ को बड़ा दिया जाने वाला है। इससे यूजर्स को कम, लेकिन लंबे ऐड ब्रेक देखने को मिलेंगे।