comscore

X (Twitter) पेड यूजर्स के लिए आईं कई नई सुविधाएं, पोस्ट कर पाएंगे तीन घंटे लंबी वीडियो

X (Twitter) अपने पेड सब्सक्राइबर के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आया है। पेड यूजर्स तीन घंटे तक की लंबी अपलोड करने के साथ-साथ टाइमलाइन पर आ रही वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2023, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X (Twitter) के पेड यूजर्स अब 1080p क्वालिटी में दो घंटे लंबी वीडियो शेयर कर सकते हैं।
  • पेड यूजर्स को टाइमलाइन पर आ रही वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • यूजर्स स्मार्ट टीवी पर भी यूजर्स वीडियो को चला पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) लगातार अपने पेड यूजर्स के लिए नई-नई सुविधा ला रहा है। कंपनी लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए वीडियो और मीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में लगी हुई है। अब पेड सब्सक्राइबर X (Twitter) पर तीन घंटे तक लंबी वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। जी हां, कंपनी के मालिक Elon Musk ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का यूज कर रहे लोगों के लिए कई सुविधा जारी की है। अब पेड सब्सक्राइबर 1080p क्वालिटी में दो घंटे तक की लंबी वीडियो प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। वहीं, 720p क्वालिटी में पेड यूजर्स को तीन घंटे तक की लंबी पोस्ट करने की सुविधा मिल रही है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: X के Grok पर नहीं बनाई जा सकेंगी Bikini इमेज, लगी अश्लील कंटेंट पर लगाम

X (Twitter) के पेड सब्सक्राइबर के लिए आई नई सुविधाएं

X (Twitter) पेड सब्सक्राइबर को न सिर्फ अच्छी क्वालिटी में तीन घंटे तक लंबी वीडियो शेयर करने की सुविधा दे रहा है। बल्कि अब studio.x.com पर उपलब्ध media studio सभी X प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए ओपन है। news और पढें: Elon Musk ने Grok के इस्तेमाल को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब सभी नहीं बना पाएंगे इमेज

वीडियो को कर सकते हैं डाउलोड

इसके अलावा, पेड यूजर्स के पास अब अपनी टाइमलाइन से अपने कैमरा रोल तक वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। अब वे पोस्ट किए गए वीडियो के लिए डाउनलोड ऑप्शन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो अब यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर आ रही वीडियो को फोन की गैलेरी में सेव भी कर सकते हैं। news और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा

अगर पेड यूजर्स नहीं चाहते हैं कि उनकी वीडियो को कोई डाउलोड करे तो वे डाउनलोड ऑप्शन को डिसेबल भी कर सकते हैं।

स्मार्ट टीवी पर चला सकते हैं वीडियो

Elon Musk ने पेड यूजर्स को AirPlay की सुविधा भी दी है। अब यूजर्स वीडियो को स्मार्ट टीवी में भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं, प्रीमियम यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर और वीडियो के लिए ऑटो कैप्शन सपोर्ट भी मिलेगा।

साथ ही, यूजर्स को वीडियो कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी। जैसे कि प्लेबैक स्पीड, तेजी से आगे बढ़ने और वापस जाने के लिए डबल टैप, मोबाइल से बेहतर लाइव ब्रॉडकास्टिंग क्वालिटी, एंड्रॉइड और iOS में इमर्सिव वीडियो प्लेयर और बाकी सुविधाएं मिलेंगी।

अब मस्क ने इन नई सुविधाएं के साथ यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए एक और वजह दे दी है।