comscore

X (Twitter) में कर पाएंगे फिल्म से लेकर पॉडकास्ट तक पोस्ट, होगी मोटी कमाई

X (Twitter) यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर फिल्म से लेकर पॉडकास्ट तक शेयर कर पाएंगे। इससे उन्हें कमाई करने का अवसर मिलेगा। इस सुविधा को खासतौर पर यूजर्स के मनोरंजन के लिए जोड़ा गया है। इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 10, 2024, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X (Twitter) अपग्रेड हो गया है
  • इस ऐप में फिल्म से लेकर पॉडकास्ट तक पोस्ट कर पाएंगे
  • इससे कमाई करने का मौका भी मिलेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स ऐड करता रहता है। कुछ महीने पहले ऑडियो और वीडियो फीचर का सपोर्ट दिया गया था। अब माइक्रोब्लॉगिंग ऐप में मूवी, टीवी सीरीज के साथ पॉडकास्ट पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी, जिससे सब्सक्राइबर को पैसे कमाने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और वे प्लेटफॉर्म पर ही अपनी पसंद की मूवी व सीरीज देख पाएंगे। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी बहन टोस्का मस्क (Tosca Mask) के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि अब यूजर्स प्लेटफॉर्म टीवी सीरीज, पॉडकास्ट और फिल्म पोस्ट करके कमाई कर सकेंगे। वहीं, मस्क की बहन टोस्का ने रिप्लाई कर कहा कि अच्छा लगा कि लोग यहां एक्स पर मेरी फिल्में देखेंगे। news और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!

क्या लेना होगा सब्सक्रिप्शन ?

एलन मस्क के ट्वीट से साफ हो गया है कि ट्विटर पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट शेयर करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इससे मेंबरशिप लेने वाले यूजर को कमाई करने का मौका भी मिलेगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस सुविधा को कब तक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

पासकी फीचर की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए आपको आखिर में बताते चलें कि सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने पासकी फीचर को रिलीज किया था। इसे खासतौर पर यूजर्स की सुरक्षा के लिए रोलआउट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना पासवर्ड डाले फिंगरप्रिंट आईडी से लॉग-इन कर सकते हैं। यह सुविधा अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस साल के मध्य तक पासकी सुविधा को भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।

पासकी फीचर से पहले ट्विटर में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को ऐड किया गया था। इसके जरिए यूजर्स किसी को भी प्लेटफॉर्म पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए हैं। आम यूजर्स को सिर्फ कॉल पिक करने की सुविधा मिलेगी। यह फंक्शन भारतीय यूजर्स के लिए भी अवेलेबल है।