Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 10, 2024, 12:55 PM (IST)
Image: Elon Musk/X
X (Twitter) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स ऐड करता रहता है। कुछ महीने पहले ऑडियो और वीडियो फीचर का सपोर्ट दिया गया था। अब माइक्रोब्लॉगिंग ऐप में मूवी, टीवी सीरीज के साथ पॉडकास्ट पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी, जिससे सब्सक्राइबर को पैसे कमाने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और वे प्लेटफॉर्म पर ही अपनी पसंद की मूवी व सीरीज देख पाएंगे। और पढें: Resident Evil Requiem में Leon और Grace के दो अलग गेमप्ले का हुआ खुलासा, इस तारीख को होगा लॉन्च
ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी बहन टोस्का मस्क (Tosca Mask) के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि अब यूजर्स प्लेटफॉर्म टीवी सीरीज, पॉडकास्ट और फिल्म पोस्ट करके कमाई कर सकेंगे। वहीं, मस्क की बहन टोस्का ने रिप्लाई कर कहा कि अच्छा लगा कि लोग यहां एक्स पर मेरी फिल्में देखेंगे। और पढें: X के Grok पर नहीं बनाई जा सकेंगी Bikini इमेज, लगी अश्लील कंटेंट पर लगाम
Post your movies, TV series or podcast on this platform and monetize by turning on subscriptions! https://t.co/7tMa6LUvcV
और पढें: X Down: एक बार फिर X हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2024
एलन मस्क के ट्वीट से साफ हो गया है कि ट्विटर पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट शेयर करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इससे मेंबरशिप लेने वाले यूजर को कमाई करने का मौका भी मिलेगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस सुविधा को कब तक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए आपको आखिर में बताते चलें कि सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने पासकी फीचर को रिलीज किया था। इसे खासतौर पर यूजर्स की सुरक्षा के लिए रोलआउट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना पासवर्ड डाले फिंगरप्रिंट आईडी से लॉग-इन कर सकते हैं। यह सुविधा अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस साल के मध्य तक पासकी सुविधा को भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।
पासकी फीचर से पहले ट्विटर में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को ऐड किया गया था। इसके जरिए यूजर्स किसी को भी प्लेटफॉर्म पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए हैं। आम यूजर्स को सिर्फ कॉल पिक करने की सुविधा मिलेगी। यह फंक्शन भारतीय यूजर्स के लिए भी अवेलेबल है।