WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट की मानें तो लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक नए Channel फीचर पर काम कर रहा है। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। अब नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी Channel के साथ-साथ इसके लिए 12 नए फीचर्स लाने पर भी काम कर रही है, जिन्हें भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इन नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, यूजर आसानी से शेयर कर सकेंगे स्क्रीन
WhatsApp Channels के लिए आएंगे कई नए फीचर्स
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी Channels के लिए 12 नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है। Also Read - हो जाएं तैयार! WhatsApp में मिलेगा यूजरनेम का ऑप्शन, ग्रुप सेटिंग के लिए आया नया इंटरफेस
Android 2.23.10.14 update के लिए आए WhatsApp beta में Updates Tab और Channels के बारे में जानकारी दी गई थी। ये फीचर्स अभी भी डेवलपमेंट फेज में हैं। वहीं, अब Google Play Store पर मौजूद Android 2.23.10.19 के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta से Channels के साथ आने वाले फीचर्स के बारे में पता चला है। Also Read - WhatsApp की चैट लिस्ट में दिखेगा ड्रॉफ्ट मैसेज, आ रहा नया फीचर
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें Channels का यूजर इंटरफेस साफ-साफ दिखाई दे रहा है। फोटो में चैनल्स के साथ आने वाले अगल-अलग फीचर्स दिए गए हैं।
ऐसा होगा इंटरफेस
चैनल कन्वर्जेशन में चौड़ा मैसेज इंटरफेस मिलेगा। TestFlight ऐप से iOS 23.7.0.70 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा इंस्टॉल करने के बाद कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स के लिए ऐसा अपडेट पहले से ही उपलब्ध है।
वेरिफिकेशन स्टेटस
बता दें कि चैनल को वेरिफाइड किया जा सकेगा। चैनल पर एक ग्रीन कलर का वेरिफिकेशन मार्क मिलेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं है कि किस चैनल को वेरिफाइड मार्क मिलेगा और इसके लिए प्रोसेस क्या होगी।
नंबर ऑफ फॉलोअर्स
चैनल नाम के नीचे उसके फॉलोअर्स की संख्या दिखाई देगी।
यूजर्स को मिलेगा म्यूट नोटिफिकेशन का ऑप्शन
बाकी चैट की तरह ही चैनल के लिए भी यूजर्स को Mute Notification का ऑप्शन मिलेगा। नोटिफिकेशन पर यूजर को पूरा कंट्रोल रहेगा।
Handles को करेंगे सपोर्ट
WhatsApp Channels के बारे में पहले बताया गया था कि चैनल्स हैंडल्स को सपोर्ट करेंगे। ये चैनल इंफो में दिखाई देंगे।
मिलेंगे ये शॉर्टकट्स
व्हाट्सऐप चैनल इंफो स्क्रीन एक्सप्लोर करते हुए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तीन नए शॉर्टकट पेश करेगा। ये शॉर्टकट किसी चैनल को अन्य लोगों के साथ अनफोलो करना, फॉरवर्ड करना और शेयर करना आसान बनाएगा।
चैनल डिस्क्रिप्शन
चैनल डिटेल इंफो स्क्रीन के अंदर दिखाई देगा। यह चैनल निर्माताओं को चैनल के उद्देश्य सहित फॉलोअर्स को अतिरिक्त जानकारी देगा।
विजिबिलिटी स्टेटस
एक चैनल को पब्लिक सेट किया जा सकता है, जिससे कोई भी इसे सर्च कर पाएगा। या फिर आप प्रोफाइल प्राइवेसी ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
प्रोइवसी
चैनल एक सिक्योर और प्राइवेट स्पेस देता है, जहां आपकी जानकारी को प्राइवेट और प्रोटेक्टेड रखा जाता है।
यूजर कर पाएंगे रिपोर्ट
यदि आपको अपने द्वारा फॉलो किए जाने वाले चैनल के साथ कोई समस्या आती है, तो आपके पास मॉडरेशन टीम को चैनल की रिपोर्ट करने का ऑप्शन होगा।
आप लिस्ट में देख सकते हैं कि Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Channels के लिए कई फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स आसानी से Channels का यूज कर पाएंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी ये सभी फीचर्स डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी जल्द इन्हें रोल आउट कर सकती है।