Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 13, 2024, 10:40 AM (IST)
WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को और भी उपयोगी बनाने के लिए व्हाट्सऐप पिछले काफी सम से कई नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है। व्हाट्सऐप का यूज करने वाले ज्यादातर यूजर्स को फोन स्विच करने पर अपनी पुरानी चैट को खोजे का डर रहता है। इस समस्या को दूर करने और चैट ट्रासंफर को और भी आसान बनाने के लिए व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से पुराने स्मार्टफोन से नए फोन में चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर किया जा सकेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp चैट ट्रासंफर फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp beta for Android 2.24.13.6 update से पता चला है कि कंपनी पुराने फोन से चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए एक नई सुविधा लाने की योजना में है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
इस फीचर की मदद से यूजर्स सिर्फ एक QR कोड स्कैन करके पुराने फोन से सारी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें Google Drive की जरूरत नहीं होगी। रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट में साफ दिखाई दे रहा है कि WhatsApp का यह अपकमिंग फीचर कैसे काम करेगा। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी व्हाट्सऐप एक नए सेक्शन पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स आसानी से अपने पुराने फोन से चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे यूजर्स किसी भी अन्य मैथड पर निर्भर किए बिना ही चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर पाएंगे। स्क्रीनशॉट में एक QR कोड दिखाई दे रहा है। साथ ही लिखा है कि यूजर अपने नए फोन के कैमरा का यूज करके पुराने फोन के QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।
हालांकि, अभी यह नहीं बता है कि पुराना फोन एंड्रॉयड ही होना चाहिए या iOS। यह अपकमिंग फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। पहले यह टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को मिले। फिर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे। इससे चैट ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाएगा।