
WhatsApp में पहले से ही कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं, ताकि यूजर्स को कसाइबपर क्राइम जैसी चीजों से बचाया जा सकेगा। यूजर्स कई फीचर्स का यूज करके अपनी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फओटो सेल लेकर स्टेट्स अपडेट तक, कई चीजों को प्राइवेट रख सकते हैं। साथ ही, हैकर्स से बचने के लिए वे टू स्टेप ऑथेंटिकेशन का भी यूज करते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का यूज न सिर्फ चैट करने बल्कि कॉले से लेकर शॉपिंग करने तक कई चीजों के लिए किया जाता है।
व्हाट्सऐप के जरिए कई बिजनेस और थर्ड पार्टी ऐप्स भी यूजर्स को मैसेज करते हैं। इन मैसेज से कई बार लोग फ्रॉड का शिकार भी हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें थर्ड पार्टी चैट्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। यूजर्स को इससे बचाने के लिए अब एक व्हाट्सऐप एक नया फीचर Third-party chats info फीचर डेवलप कर रहा है। इसकी अपकमिंग फीचर की डिटेल के लिए मीचे पढ़ें।
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी Third-party chats info फीचर पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध लेटेस्ट WhatsApp beta for Android version 2.24.5.20 update से पता है कि कंपनी थर्ड पार्टी चैट इंफो फीचर डेवलप कर रही है।
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, व्हाट्सऐप थर्ड पार्टी चैट की जानकारी यूजर्स को देने के लिए एक चैट इंफो स्क्रीन डेवलप कर रहा है। बता दें कि थर्ड पार्टी चैट में प्रोफाइल नाम और फोटो उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए व्हाट्सऐप इसके बजाय डिफॉल्ट प्रोफाइल फोटो और थर्ड पार्टी नाम दिखाएगा।
उदाहरण के लिए स्क्रीनशॉट में थर्ड पार्टी चैट इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाया गया है। हालांकि, यह इंस्टाग्राम एक थर्ड पार्टी ऐप नहीं है। इसको बस यह बताने के लिए उदाहरण के तौर पर दिखाया गया है कि थर्ड पार्टी चैट इंफो कैसे दिखाई देगी।
साथ ही, यूजर्स यह भी कंट्रोल कर पाएंगे कि कौन से ऐप्स उनसे WhatsApp अकाउंट के जरिए बात कर पाएंगे।
ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर केवल डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को जारी किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language