
WhatsApp में लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। हाल में मेटा के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने Channels के लिए कई फीचर्स रोल आउट किए हैं। भविष्य में वे चैनल्स के लिए और भी कई सुविधाएं लाने पर काम कर रहे हैं। कंपनी एक और नया फीचर Sharing with people nearby डेवलप कर रही है। फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे फाइल शेयटिंग को आसान बनाने के लिए लाया जा रहा है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Sharing with people nearby फीचर के डेवलपमेंट की जानकारी मिली है। यूजर्स को 2GB साइज वाली फाइल्स शेयर करने की सुविधा देने के बाद व्हाट्सऐप अब यूजर्स को आसानी से फाइल शेयर करने की सुविधा देने पर काम कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड 2.24.2.20 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा से पता चला है कि व्हाट्सऐप आस-पास के लोगों के साथ फाइल शेयर करने के लिए नए फीचर पर काम रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी इसमें फीचर कैसे काम करेगा, यह साफ-साफ देखा जा सकता है।
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, भविष्य में आस-पास के लोगों के साथ आसानी से फाइल कर पाएंगे। इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फाइल भेजने और रिसीव करने वाले दोनों यूजर्स को इस सेक्शन को ओपन करना होगा। ऐसा लग रहा है कि शेयर रिक्वेस्ट जेनरेट करने के लिए यूजर्स को डिवाइस शेक करना होगा। यह ध्यान रखना जरूरी है कि शेयरिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। इसका मतलब यह है कि व्हाट्सऐप चैट के बाहर और अज्ञात नेटवर्क वातावरण में भी फाइल शेयर करना सुरक्षित रहता है।
ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर केवल डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य मं आने वाले अपडेट के साथ टेस्टिंग के लिए पहले बीटा यूजर्स को रोल आउट किया जाएगा। उसके बाद स्टेबल वर्जन के लिए फीचर आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language