Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 20, 2024, 10:40 AM (IST)
WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने और ऐप को और भी उपयोगी बनाने के लिए विभिन्न तरह के फीचर्स पर काम कर रहा है। आए दिन व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर की जानकारी आती रहती है। कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग भी व्हाट्सऐप ने शुरू कर दी है। साथ ही, कई फीचर्स अभी भी डेवलपमेंट फेज में है। अब मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सऐप के एक और अपकमिंग फीचर का खुलासा हुआ है। इसे स्टेटस अपडेट पर क्विक रिप्लाई देने के लिए लाया जा रहा है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Quick Status Reaction फीचर के डेवलपमेंट की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.9.23 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप क्विक स्टेट्स रिएक्शन फीचर पर काम कर रहा है। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
इस फीचर की मदद से यूजर्स स्टेटस अपडेट पर क्विक रिप्लाई कर पाएंगे। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है, जिसमें देख सकते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp यूजर्स को स्टेटस अपडेट पर क्विक रिएक्शन देने के लिए एक एडवांस सुविधा पर काम कर रहा है, जिसे ऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के लिए जारी किया जाएगा।
इस सुविधा के जरिए यूजर्स स्टेटस अपडेट पर एक क्लिक में रिएकशन दे पाएंगे। हालांकि, यह रिएक्शन कन्वर्जेशन थ्रेड के बजाय स्टेटस स्क्रीन पर ही दिखाई देगा। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, स्टेटस पर रिप्लाई कॉलम के राइट साइड में एक हार्ट आइकन बना मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप स्टेटस को तुरंत लाइक कर पाएंगे। यह फीचर कुछ हद तक इंस्टाग्राम के क्विक रिप्लाई फीचर जैसी है।
फिलहाल, यह डेवलपमेंट फेज में है। इसे आने वाले अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के लिए कुछ लकी बीटा यूजर्स को रोल आउट किया जाएगा। उसके बाद इसे स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा। इसके आने के बाद यूजर्स कम टाइम में भी किसी के स्टेटस पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे। इस फीचर के लिए अभी लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।