comscore

WhatsApp में आया नए फीचर का अलर्ट, मीडिया के साथ शेयर कर सकेंगे कैप्शन

WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके बाद यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट आदि के साथ कैप्शन भी शेयर कर सकेंगे। इसके लिए अलर्ट भी आ रहा है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 10, 2023, 10:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में अब images, videos और GIFs के साथ कैप्शन शेयर कर सकेंगे।
  • WhatsApp के बीटा वर्जन में इसको लेकर अलर्ट भी दिया जा रहा है।
  • व्हाट्सएप यूजर्स सहूलियत के मुताबिक कैप्शन को हटा भी सकेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में औसतन हर महीने एक नया फीचर शामिल होता है और अब और अन्य फीचर्स शामिल होने का अलर्ट सामने आया है। इस लेटेस्ट अलर्ट से पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजर्स मीडिया यानी फोटो, वीडियो और GIFs और डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन भी शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है। फोटो, वीडियो के साथ कैप्शन देने से फेक न्यूज कम होने की भी संभावना जताई जा सकती है। news और पढें: WhatsApp में आ रहा सिक्योरिटी फीचर, अलग सेक्शन में दिखेंगे अनजान नंबर से आए मैसेज

व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है और इस फीचर को Android 2.22.23.15 वर्जन में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। जल्द ही यह सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा। wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में बताया कि मैसेजिंग ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर कर रहा है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, बिना नंबर के कर पाएंगे कॉल

wabetainfo ने शेयर किया स्क्रीन शॉट्स

स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, मीडिया और कैप्शन अब एक साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स चाहें तो कैप्शन को रिमूव भी कर सकेंगे। हालांकि कैप्शन वाला फीचर्स कई WhatsApp यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा। news और पढें: अब बिना फोन के भी WhatsApp पर कर सकेंगे चैट, Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

WhatsApp में स्ट्रांग होगी प्राइवेसी

व्हाट्सऐप को लेकर कुछ दिन पहले ही जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सऐप में वीडियो और ऑडियो कॉल का स्क्रीनशॉट्स ब्लॉक किया जाएगा। हालांकि यह एक कॉन्सेप्ट है और इसकी जानकारी wabetainfo ने ही शेयर की है। दरअसल, यूजर्स कई लोगों को ब्लैकमेल और उनकी कमियों को दूसरों के सामने उजागर करने के लिए स्क्रीनशॉट्प रिकॉर्डिंग ऐप के माध्यम से उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं।

view once में स्क्रीन शॉट्स नहीं ले पाएंगे

कंपनी ने इससे पहले व्यू वंस फीचर्स के साथ तहत आने वाले फोटो, वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक कर चुकी है। बीते अक्टूबर में इसका अपडेट कंपनी स्टेबल वर्जन में जारी कर चुकी है। यह फीचर इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह सभी यूजर्स के लिए जारी हो चुका है।