Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 10, 2023, 10:22 AM (IST)
WhatsApp में औसतन हर महीने एक नया फीचर शामिल होता है और अब और अन्य फीचर्स शामिल होने का अलर्ट सामने आया है। इस लेटेस्ट अलर्ट से पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजर्स मीडिया यानी फोटो, वीडियो और GIFs और डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन भी शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है। फोटो, वीडियो के साथ कैप्शन देने से फेक न्यूज कम होने की भी संभावना जताई जा सकती है। और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर
व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है और इस फीचर को Android 2.22.23.15 वर्जन में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। जल्द ही यह सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा। wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में बताया कि मैसेजिंग ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर कर रहा है। और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, मीडिया और कैप्शन अब एक साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स चाहें तो कैप्शन को रिमूव भी कर सकेंगे। हालांकि कैप्शन वाला फीचर्स कई WhatsApp यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
व्हाट्सऐप को लेकर कुछ दिन पहले ही जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सऐप में वीडियो और ऑडियो कॉल का स्क्रीनशॉट्स ब्लॉक किया जाएगा। हालांकि यह एक कॉन्सेप्ट है और इसकी जानकारी wabetainfo ने ही शेयर की है। दरअसल, यूजर्स कई लोगों को ब्लैकमेल और उनकी कमियों को दूसरों के सामने उजागर करने के लिए स्क्रीनशॉट्प रिकॉर्डिंग ऐप के माध्यम से उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं।
कंपनी ने इससे पहले व्यू वंस फीचर्स के साथ तहत आने वाले फोटो, वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक कर चुकी है। बीते अक्टूबर में इसका अपडेट कंपनी स्टेबल वर्जन में जारी कर चुकी है। यह फीचर इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह सभी यूजर्स के लिए जारी हो चुका है।