comscore

WhatsApp में Voice Message को Transcripts करना होगा आसान, आ रहा यह नया फीचर

WhatsApp Voice Message Transcripts फीचर के लिए जल्द सेटिंग में तीन नए ऑप्शन मिलने वाले हैं। यूजर्स भविष्य में सिलेक्ट कर पाएंगे कि वे कैसे मैसेज को ट्रांस्क्रिप्ट करना चाहते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 19, 2025, 10:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में वॉयस मैसेज के लिए transcripts की सुविधा मिलती है। कुछ समय पहले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए Voice Messages Transripts का फीचर रोल आउट किया था। अभी यह रोल आउट हो रहा है। कुछ यूजर्स को अभी तक यह सुविधा नहीं मिली है। हालांकि, कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को यह सिलेक्ट करने की सुविधा देगा कि वह मैसेज को कैसे ट्रांसक्रिप्ट करना चाहते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

WhatsApp Voice Message Transcripts

व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स सिलेक्ट कर पाएंगे कि वॉयस मैसेज को ऑटोमैटिक या मैनुअली ट्रांसक्रिप्ट करना चाहते हैं। जी हां, WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.4.15 update से पता चला है कि अभी यूजर्स को सेटिंग में वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए कुछ नए ऑप्शन मिलेंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp में अभी वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करने की सुविधा मिलती है। जब आप किसी ऐसी जगह होते हैं, जहां वॉयस मैसेज को सुन नहीं सकते हैं, ऐसे में यह फीचर काफी काम आता है। आप इस फीचर का यूज करके उस मैसेज को टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

हालांकि, इसके लिए आपको पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर फीचर को ऑन करना पढ़ता है। उसके बाद जब कोई वॉयस मैसेज आता है तो आपको उस पर लॉन्ग प्रेस करके ट्रांसक्रिप्ट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है।

सेटिंग में मिलेंगे ये तीन नए फीचर्स

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इस अपकमिंग फीचर के बाद वॉयस मैसेज अपने आप ट्रांस्क्रिप्ट हो जाएगा। हालांकि, यूजर को सेटिंग में जाकर इसके लिए Automatically ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। फीचर रोल आउट होने पर यूजर्स को सेटिंग में Voice Message Transcipts सेक्शन में तीन ऑप्श Automatically, Manually और Never का ऑप्शन मिलेगा।

अगर आप चाहते हैं कि हर एक वॉयस मैसेज अपने आप ट्रांसक्रिप्ट हो जाए तो आपको Automatically पर क्लिक करना है। Manually सिलेक्ट करने पर आपको हर मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके उसे ट्रांसक्रिप्ट करना होगा। इसके बाद अगर आप Never सिलेक्ट करेंगे तो मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नहीं होगा।

ध्यान रखें कि फिलहल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।