Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 24, 2024, 08:38 AM (IST)
WhatsApp में लागातर नए-नए फीचर्स आ रहे हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपेन यूजर्स के लिए समय-समय पर नई-नई सुविधाएं लाता रहता है। अब व्हाट्सऐप में एक ऐसा फीचर देखने को मिल रहा है, जो YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर काफी पहले से उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं वीडियोज के लिए picture-in-picture (PiP) मोड की। अभी तक यह सुविधा केवल व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करते समय ही मिलती है। और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
हालांकि, अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर आए वीडियो को भी छोटी विंडो में यानी पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में देख सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो देखने के साथ-साथ व्हाट्सऐप चैट, सेटिंग और फोन में अन्य ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा, वीडियो के लिए एक और बदलाव हुआ है। आइये, इस बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
WhatsApp में सुविधा हाल ही में रोल आउट की गई है। अभी भी सभी यूजर्स यह फीचर नहीं मिल रहा है। मैनें अपने आईफोन में इसका यूज किया है। व्हाट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट द्वारा भेजी गई वीडियो को आसानी से स्क्रीन पर छोटी विंडो में देखा जा सकता है। यह सुविधा आपके द्नारा भेजी गई वीडियो पर भी मिलेगी। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
व्हाट्सऐप पर आई वीडियो को प्ले करने के बाद आपको स्क्रीन पर राइट साइड में picture-in-picture मोड का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही वीडियो स्क्रीन पर राइट साइड में सबसे ऊपर छोटी विंडो में दिखेने लगेगी। अब आप व्हाट्सऐप में चैट को वीडियो देखने के साथ-साथ एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा, वीडियो को फास्ट फार्वरड करने के लिए नया ऑप्शन मिल रहा है। आप वीडियो पर डबल टैप करके उसे फास्ट फॉर्वरड कर सकते हैं। यह यूट्यूब आदि पर वीडियो को आगे बढ़ाने के तरीके जैसा ही है।
जैसे ही आप स्क्रीन पर दो बार टैप करेंगे, वीडियो 10 सेकेंड आगे बढ़ जाएगी। आप स्क्रीन पर पीछे की तरफ दो बार टैप करके वीडियो को पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा, वीडियो स्क्रीन पर आपको दो और ऑप्शन मिलते हैं।
राइट साइड में थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन Go to Messages और All Media मिलेंगे। Go to Messages पर क्लिक करके चैट में वापस आ जाएंगे। All Media पर टैप करके आप उस चैट के मीडिया पेज पर पहुंच जाएंगे।