WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes

WhatsApp पर सिर्फ टेक्स्ट और वॉइस नोट्स भेज-भेज कर बोर हो गए हैं? अब WhatsApp ने लॉन्च किया है Video Notes फीचर, जिससे आप अपने दोस्तों और परिवार को छोटे वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। यह मजेदार और पर्सनल तरीका है अपनी बातें शेयर करने का। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 22, 2025, 08:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Instagram की तरह WhatsApp पर भी जल्द मिलेगा ये खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगा

WhatsApp ने अब अपने यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर लॉन्च किया है, वीडियो नोट्स। अब आप सिर्फ टेक्स्ट या वॉइस नोट ही नहीं, बल्कि छोटे वीडियो मैसेज भी अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं। यह फीचर Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, ठीक वैसे ही जैसे आप वॉइस नोट्स भेजते थे, अब आप 60 सेकेंड तक के वीडियो नोट्स भेज सकते हैं। चाहे त्योहारों की शुभकामनाएं हों, जन्मदिन की बधाई या सिर्फ “हाय हेलो”, यह फीचर आपके मैसेज को और भी पर्सनल और खास बना देता है। आइए जानते हैं ऐसे मैसेज कैसे भेजें… news और पढें: WhatsApp के फेक ग्रुप में नहीं होंगे Scam का शिकार, आ गए नए सेफ्टी टूल्स

Android पर वीडियो नोट कैसे भेजें

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका WhatsApp ऐप अपडेटेड है। यानी ऐप का सबसे नया वर्शन इंस्टॉल होना चाहिए। इसके बाद WhatsApp खोलें और उस व्यक्ति के चैट में जाएं जिसे आप वीडियो नोट भेजना चाहते हैं। नीचे स्क्रीन पर कैमरा का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा आइकन को दबाकर रखें। डिफॉल्ट रूप से वीडियो सामने वाले कैमरे से रिकॉर्ड होगा, लेकिन आप फ्लिप आइकन पर टैप करके बैक कैमरे से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप 60 सेकेंड तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद अपनी उंगली छोड़ दें और भेजने के लिए सेंड बटन पर टैप करें। news और पढें: WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ रहा डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर!

iPhone पर वीडियो नोट कैसे भेजें

iPhone पर भी सबसे पहले WhatsApp ऐप को अपडेट करना जरूरी है, फिर उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसे आप वीडियो नोट भेजना चाहते हैं। नीचे कैमरा आइकन पर टैप करें, रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए कैमरा आइकन को दबाकर रखें, अगर आप हाथों से वीडियो लॉक करना चाहते हैं, तो उंगली को ऊपर स्लाइड करें, वीडियो नोट रिकॉर्ड करने के बाद, सेंड बटन पर टैप करके उसे भेज दें।

क्यों यूजफुल है वीडियो नोट?

वीडियो नोट एक पर्सनल और जल्दी मैसेज भेजने का तरीका है। इससे आप केवल टेक्स्ट नहीं, बल्कि अपने इमोशन और हाव-भाव भी शेयर कर सकते हैं।