
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 27, 2025, 01:13 PM (IST)
WhatsApp पर जल्द ही UPI Lite पेमेंट सर्विस शुरू की जा सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही अपने यूजर्स को बिना पिन के यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा दे सकता है। यह Google Pay व PhonePe पर मिलने वाली यूपीआई लाइट जैसी सुविधा जैसा ही होगा। इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि यूजर्स जल्द ही व्हाट्सऐप के जरिए बिल पेमेंट कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Android Authority की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp UPI Lite सर्विस शुरू कर सकता है। पब्लिकेशन को WhatsApp v2.25.5.17 beta पर UPI Lite फंक्शन को स्पॉट किया गया है। इससे माना जा सकता है कि कंपनी इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल, यह बीटा वर्जन पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसे आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए ऑफिशियली रोलआउट किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप का नया UPI Lite पेमेंट सिस्टम यूजर्स को छोटी-मोटी रकम की पेमेंट करने की सुविधा देगा। इस पेमेंट के लिए यूजर्स को UPI पिन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे कि हमने बताया यह Samsung Wallet, PhonePe, GPay के यूपीआई लाइट फंक्शन की तरह होने वाला है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया बिल पेमेंट का फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बिजली, पानी व फोन बिल की पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर भी अभी टेस्टिंग फेज में हैं। ऐसे में साफ नहीं है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए कब-तक ऑफिशियली रोलआउट किया जाएगा। यदि यह फीचर व्हाट्सऐप के जरिए पेश कर दिया जाएगा, तो यूजर्स को बिल पेमेंट के लिए अलग प्लेटफॉर्म पर जाना नहीं पड़ेगा।