Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 10, 2024, 10:06 AM (IST)
WhatsApp ने एक बार फिर अपने ऐप का डिजाइ बदल दिया है। लॉन्च होने से लेकर अब तक, व्हाट्सऐप के डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं। अब कंपनी ने एंड्रॉइड और iOS दोनों ऐप का डिजाइन एक बार फिर बदल दिया है। बदलाव के बाद दोनों ऐप्स लगभग एक जैसी ही लग रही हैं। WhatsApp Android और iOS ऐप के लिए Meta ने बड़ा डिजाइन अपडेट रोल आउट किया है। आइये, जानें ऐप में क्या बड़े बदलाव हुए हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!
व्हाट्सऐप बॉस Will Cathcart ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैनल पर ऐप के डिजाइन में हुए बदलाव की घोषणा की है। उसके पोस्ट के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में उनका डिजाइन बहुत डेवलप हुआ है, लेकिन उन्होंने हमेशा व्हाट्सऐप को सरल, प्राइवेट और भरोसेमंद रखने पर ध्यान दिया है। वे इंटरफेस में कई नए अपडेट कर रहे हैं, जो व्हाट्सऐप को और भी फ्रेश फील कराएंगे। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
we’re rolling out design updates to give WhatsApp a fresh new look, while keeping it familiar + easy to use 🤩 here are some ways it’s changing ⬇️
और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
• updated layout and icons that that help you find what you need faster
• new illustrations with added animation to… pic.twitter.com/pFu0cfxpWY
— WhatsApp (@WhatsApp) May 9, 2024
WhatsApp पूरे एंड्रॉइड और आईओएस ऐप में अधिक ग्रीन एक्पीरियंस ला रहा है।कंपनी ने दोनों ऐप्स में न्यूट्रल कलर का यूज बढ़ा दिया है।
WhatsApp ने अपडेट के साथ डार्क मोड को थोड़ा और गहरा कर दिया है। व्हाट्सऐप के ब्लॉक पोस्ट की मानें तो कम रोशनी वाले वातावरण में आंखों के तनाव को कम करने के लिए हाई कंट्रास्ट और गहरे टोन पर ध्यान दिया गया है। इस कारण इसे एक शेड डार्क कर रहे हैं।
अपडेट के साथ अब यूजर्स के लिए ऐप में नेविगेशन भी आसान हो गया है। व्हाट्सऐप ने एंड्रॉइड के लिए बॉटम नेविगेशन बार को अपडेट किया है। टैब्स को पास किया गया है ताकि यूजर्स आसानी से स्विच कर सकें।
आईओएस पर, कंपनी ने एक अपडेटेड अटैचमेंट लेआउट पेश किया है, जो न केवल ऑप्शन तक पहुंच को आसान बनाता है बल्कि पूरे एंड्रॉइड और आईओएस ऐप में एक्पीरियंस को भी मजेदार कर रहा है।
कलर के साथ-साथ व्हाट्सऐप ने यूजर्स की मदद करने के लिए और ऐप को आसान बनाने के लिए आइकन्स को भी अपडेट किया है। कंपनी ने कहा है कि वे अपने आइकन्स को गोलाकार और रेखांकित शैली में अपडेट कर रहे हैं। साथ ही, नई आइकनोग्राफी से मेल खाने के लिए एनीमेशन भी जोड़ा गया है।
चैट बैकग्राउंड को और भी आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने ओरिजनल डिफॉल्ट बैकग्राउंड को भी रिफ्रेश रिया है।