03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp पर अब 2 हफ्ते तक दिखेगा आपका Status! आ रहा है बड़ा अपडेट

WhatsApp जल्द ही अपने स्टेटस फीचर में बड़ा बदलाव करने वाला है। नए अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस को 2 हफ्ते तक के लिए लाइव रख सकते हैं। यहां जानें पूरी डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Sep 27, 2023, 09:41 PM IST

WhatsApp is doing away with OTPs on Android.

Story Highlights

  • WhatsApp स्टेटस 2 हफ्ते तक रहेगा लाइव
  • यह अपडेट व्हाट्सऐप टेक्स्ट स्टेटस के लिए है
  • बीटा वर्जन में दिखी इसकी पहली झलक

WhatsApp Status Update: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट लेकर आता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में व्हाट्सऐप के अपकमिंग अपडेट की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप आने वाले दिनों मेंएक बड़ा अपडेट रिलीज करने वाला है। इस अपडेट के बाद यूजर्स अपना ‘Whatsapp Status’ दो हफ्ते तक लाइव रख सकेंगे। जी हां, रिपोर्ट की मानें तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को स्टेटस लाइव रखने के लिए चार ड्यूरेशन का ऑप्शन देगा, जिसमें 24 घंटे, 3 दिन, 1 हफ्ते और 2 हफ्ते का ऑप्शन शामिल होगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play store पर उपलब्ध WhatsApp beta for Android 2.23.20.12 अपडेट के बाद व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन में कुछ इम्प्रूवमेंट्स देखी गई हैं। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप “Status” अपडेट सेक्शन में कुछ सुधार लेकर आया है, जिसकी झलक बीटा वर्जन में देखने को मिली है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव यूजर की प्रोफाइल पर दिखने वाले ‘Text Status’ से जुड़ा है। अब यूजर्स को टेक्स्ट स्टेटस के लिए ‘टाइम ड्यूरेशन’ का ऑप्शन मिलेगा। पहले एक बार अपडेट किया टेक्स्ट स्टेटस सालों-साल तक लाइव रहता था। हालांकि, आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स इस टेक्स्ट स्टेटस को कुछ सीमित समय के लिए लगा सकेंगे। रिपोर्ट में इस नए अपडेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

Image Credit- wabetainfo

पहले स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि टेक्स्ट स्टेटस के लिए कुछ नए डिफॉल्ट ऑप्शन पेश किए जाएंगे, जिनमें फ्री टू टॉक, वर्किंग, ट्रैवलिंग जैसे ऑप्शन शामिल हैं। वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में स्टेटस टाइमर देखने को मिला है। इस टाइमर में यूजर्स को स्टेटस लाइव रखने के लिए 4 ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें 24 घंटे, 3 दिन, 1 हफ्ते और 2 हफ्ते का ऑप्शन शामिल है।

WhatsApp Channel

कंपनी ने हाल ही में WhatsApp Channel नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप चैनल एक तरह की ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है, जिसमें वन-वे कम्युनिकेशन होती है। खासतौर पर यह फीचर सेलेब्स व फेमस यूजर्स के लिए लाभदायक रहेगा, जिसमें वह अपना चैनल बनाकर अपने फॉलोवर्स को खुद से जुड़े अपडेट एक जगह दे सकेंगे।

TRENDING NOW

बता दें, यह Instagram के चैनल फीचर की तरह ही है। व्हाट्सऐप पर PM नरेंद्र मोदी, मार्क जुकरबर्ग, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, विराट कोहली जैसे स्टार्स अपना चैनल बना चुके हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language