05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में स्टिकर बनाना होगा और भी आसान, आ रहा नया AI शॉर्टकट टूल

WhatsApp Stickers बनाने के लिए जल्द नया शॉर्टकट आने वाला है। खास बात यह है कि अपकमिंग टूल AI तकनीक से लैस है। इसके जरिए स्टिकर बनाना बहुत आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: May 07, 2024, 09:20 AM IST

WhatsApp is working on a new dialer feature.

Story Highlights

  • WhatsApp Stickers बनाने के लिए नया टूल आने वाले है
  • यह AI टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा
  • इसके जरिए यूजर्स आसानी से स्टिकर बना सकेंगे

WhatsApp Stickers यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। सभी यूजर्स चैटिंग के दौरान स्टिकर का खूब इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने स्टिकर मेकर टूल रोलआउट किया। इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीर का स्टिकर बनाया जा सकता है। अब खबर है कि चैटिंग ऐप स्टिकर के लिए नया शॉर्टकट लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे स्टिकर बनाना काफी आसान हो जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी हर डिटेल।

WhatsApp Sticker Creation Shortcuts

Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म में नया स्टिकर शॉर्टकट जोड़ने वाला है, जो AI टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से स्टिकर बनाकर दोस्तों व परिवार के सदस्यों को भेज पाएंगे। इसकी जानकारी ऐप स्टोर पर मौजूद iOS 24.9.10.74 बीटा अपडेट से मिली है।

AI के जरिए बना पाएंगे स्टिकर

ऊपर अटैच किए गए स्क्रीनशॉट को देखें तो WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में ‘Create’ बटन के बगल में AI-बेस्ड स्टिकर क्रिएशन बटन मौजूद है। यहां से यूजर्स एआई तकनीक की मदद से स्टिकर बना सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को स्टिकर बनाने के लिए क्रिएट बटन पर टैप करना पड़ता है। इसके बाद उन्हें स्टिकर बनाने के लिए दो विकल्प मिलते हैं। हालांकि, एआई क्रिएशन बटन के आने से इतना लंबा प्रोसेस अपनाना नहीं पड़ेगा।

एआई स्टिकर मेकर ऑप्शन आने से यूजर्स को स्टिकर क्रिएट करने में आसानी होगी। यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

TRENDING NOW

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है टूल

व्हाट्सएप का नया एआई स्टिकर शॉर्टकट बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इस फीचर का सपोर्ट यूजर्स को दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language