Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2024, 09:20 AM (IST)
WhatsApp Stickers यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। सभी यूजर्स चैटिंग के दौरान स्टिकर का खूब इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने स्टिकर मेकर टूल रोलआउट किया। इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीर का स्टिकर बनाया जा सकता है। अब खबर है कि चैटिंग ऐप स्टिकर के लिए नया शॉर्टकट लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे स्टिकर बनाना काफी आसान हो जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी हर डिटेल। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म में नया स्टिकर शॉर्टकट जोड़ने वाला है, जो AI टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से स्टिकर बनाकर दोस्तों व परिवार के सदस्यों को भेज पाएंगे। इसकी जानकारी ऐप स्टोर पर मौजूद iOS 24.9.10.74 बीटा अपडेट से मिली है। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
📝 WhatsApp beta for iOS 24.9.10.74: what’s new?
और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
WhatsApp is rolling out a feature to offer new sticker creation shortcuts, and it’s available to some beta testers!https://t.co/n7EFRAwO4t pic.twitter.com/lVkczsGDQX
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 6, 2024
ऊपर अटैच किए गए स्क्रीनशॉट को देखें तो WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में ‘Create’ बटन के बगल में AI-बेस्ड स्टिकर क्रिएशन बटन मौजूद है। यहां से यूजर्स एआई तकनीक की मदद से स्टिकर बना सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को स्टिकर बनाने के लिए क्रिएट बटन पर टैप करना पड़ता है। इसके बाद उन्हें स्टिकर बनाने के लिए दो विकल्प मिलते हैं। हालांकि, एआई क्रिएशन बटन के आने से इतना लंबा प्रोसेस अपनाना नहीं पड़ेगा।
एआई स्टिकर मेकर ऑप्शन आने से यूजर्स को स्टिकर क्रिएट करने में आसानी होगी। यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।
व्हाट्सएप का नया एआई स्टिकर शॉर्टकट बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इस फीचर का सपोर्ट यूजर्स को दिया जाएगा।