comscore

WhatsApp में AI की मदद से बना पाएंगे स्टिकर, रोलआउट हुआ नया फीचर

WhatsApp Sticker बनाने के लिए नया शॉर्टकट आने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर AI टेक्नोलॉजी की मदद से शानदार स्टिकर बना पाएंगे, जिन्हें वे अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 13, 2024, 08:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Sticker अपग्रेड होने वाला है
  • यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नया स्टिकर शॉर्टकट मिलेगा
  • यहां से यूजर्स एआई की मदद से स्टिकर बना पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp बेस्ट चैटिंग ऐप्स में से एक है। दुनियाभर के यूजर्स अपने दोस्तों से बात करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। इस दौरान वे व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Stickers) का भी इस्तेमाल करते हैं, जिसे अब प्लेटफॉर्म पर खुद भी बनाया जा सकता है। अब खबर है कि इस फीचर को अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है। इससे यूजर्स ऐप में AI (Artificial intelligence) तकनीक से स्टिकर बना पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Sticker Creation Shortcut

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.10.23 बीटा अपडेट से पता चला है कि यूजर्स के लिए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट को रोलआउट किया जा रहा है। इसके जरिए स्टिकर बनाना बहुत आसान हो जाएगा। बता दें कि Wabetainfo व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रेक करती है और इनकी ज्यादातर जानकारी सही साबित होती है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप के स्टिकर सेक्शन में क्रिएट और Use AI टूल मौजूद है। इसकी मदद से बढ़िया स्टिकर बनाए जा सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके आने से स्टिकर बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी।

बता दें कि वर्तमान में क्रिएट बटन पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा फोटो का स्टिकर बनाया जा सकता है। इसमें टेम्पलेट जोड़ने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, एआई टूल के आने से यूजर्स के लिए स्टिकर बनाना बहुत आसान हो जाएगा। उन्हें स्टिकर बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर सजेशन भी मिलेंगे।

कब तक आएगा नया फीचर

व्हाट्सएप ने इस अपकमिंग फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को इस महीने यानी मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

जल्द जुड़ेगा नया ऑडियो बार

हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया ऑडियो बार लाने की तैयारी कर रहा है। इसके आने के बाद यूजर्स बिना कॉलिंग विंडो के कॉल मैनेज कर पाएंगे और दूसरे ऐप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस फीचर की भी टेस्टिंग चल रही है।