
WhatsApp बेस्ट चैटिंग ऐप्स में से एक है। दुनियाभर के यूजर्स अपने दोस्तों से बात करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। इस दौरान वे व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Stickers) का भी इस्तेमाल करते हैं, जिसे अब प्लेटफॉर्म पर खुद भी बनाया जा सकता है। अब खबर है कि इस फीचर को अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है। इससे यूजर्स ऐप में AI (Artificial intelligence) तकनीक से स्टिकर बना पाएंगे।
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.10.23 बीटा अपडेट से पता चला है कि यूजर्स के लिए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट को रोलआउट किया जा रहा है। इसके जरिए स्टिकर बनाना बहुत आसान हो जाएगा। बता दें कि Wabetainfo व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रेक करती है और इनकी ज्यादातर जानकारी सही साबित होती है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.10.23: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to offer new sticker creation shortcuts, and it’s available to some beta testers!https://t.co/F5MKpCimUs pic.twitter.com/JSH5P0YVmt
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 12, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप के स्टिकर सेक्शन में क्रिएट और Use AI टूल मौजूद है। इसकी मदद से बढ़िया स्टिकर बनाए जा सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके आने से स्टिकर बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी।
बता दें कि वर्तमान में क्रिएट बटन पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा फोटो का स्टिकर बनाया जा सकता है। इसमें टेम्पलेट जोड़ने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, एआई टूल के आने से यूजर्स के लिए स्टिकर बनाना बहुत आसान हो जाएगा। उन्हें स्टिकर बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर सजेशन भी मिलेंगे।
व्हाट्सएप ने इस अपकमिंग फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को इस महीने यानी मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया ऑडियो बार लाने की तैयारी कर रहा है। इसके आने के बाद यूजर्स बिना कॉलिंग विंडो के कॉल मैनेज कर पाएंगे और दूसरे ऐप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस फीचर की भी टेस्टिंग चल रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language