Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2025, 09:46 AM (IST)
WhatsApp को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से नए-नए फीचर जोड़े जा रहे हैं। इसके साथ कई फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है। इनमें से एक Questions फीचर है, जिसके माध्यम से यूजर्स स्टेटस में यूजर्स सवाल पूछ सकते हैं। इस सुविधा को खासतौर पर कम्युनिकेशन बेहतर बनाने के लिए लाया जा रहा है। हालांकि, यह लेटेस्ट फीचर नहीं है। इसका सपोर्ट सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) में मिलता है। और पढें: iPhone यूजर्स की मौज, WhatsApp में आ गया Message Translation फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, Android 2.25.29.12 बीटा अपडेट से Questions फीचर का प्लेटफॉर्म में आने का पता चला है। इस फीचर का नाम Status Questions है। इसके जरिए स्टेटस पर सीधे सवाल पूछे जा सकते हैं। और पढें: WhatsApp vs Arattai: फीचर्स से लेकर खासियतें तक 7 पॉइंट्स में समझे दोनों App में अंतर
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.29.12: what’s new?
और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
WhatsApp is rolling out a feature that lets users share questions in their status updates, and it’s available to some beta testers!https://t.co/JJ3rAQkWsW pic.twitter.com/G51WwwxHQa
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 7, 2025
स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में Ask a Question स्टिकर देखा जा सकता है। इसके जरिए यूजर अकाउंट होल्डर से सवाल पूछ सकेंगे, जिसका वे सीधा जवाब दे पाएंगे। इस सुविधा के आने से स्टेटस अधिक इंटरैक्टिव हो जाएगा, जिससे यूजर्स आपस में बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप यूजर्स स्टेटस सेक्शन में कोशन बॉक्स जोड़कर सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब अन्य यूजर्स उस बॉक्स में लिखकर दे पाएंगे। माना जा रहा है कि इस फीचर से यूजर्स एक जगह पर अलग-अलग विचार और प्रतिक्रियाएं पाकर अपना फैसला ले पाएंगे।
जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इसे अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में इस सुविधा को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।