comscore

WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

WhatsApp में नया फीचर आने वाला है। यह Status Questions है। इसके जरिए यूजर्स स्टेटस में सवाल पूछ सकते हैं। फिलहाल, फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इसे आने वाले महीनों में रोलआउट किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2025, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से नए-नए फीचर जोड़े जा रहे हैं। इसके साथ कई फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है। इनमें से एक Questions फीचर है, जिसके माध्यम से यूजर्स स्टेटस में यूजर्स सवाल पूछ सकते हैं। इस सुविधा को खासतौर पर कम्युनिकेशन बेहतर बनाने के लिए लाया जा रहा है। हालांकि, यह लेटेस्ट फीचर नहीं है। इसका सपोर्ट सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) में मिलता है। news और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर

WhatsApp Status Questions

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, Android 2.25.29.12 बीटा अपडेट से Questions फीचर का प्लेटफॉर्म में आने का पता चला है। इस फीचर का नाम Status Questions है। इसके जरिए स्टेटस पर सीधे सवाल पूछे जा सकते हैं। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में Ask a Question स्टिकर देखा जा सकता है। इसके जरिए यूजर अकाउंट होल्डर से सवाल पूछ सकेंगे, जिसका वे सीधा जवाब दे पाएंगे। इस सुविधा के आने से स्टेटस अधिक इंटरैक्टिव हो जाएगा, जिससे यूजर्स आपस में बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।

कैसे करेगा नया फीचर काम ?

रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप यूजर्स स्टेटस सेक्शन में कोशन बॉक्स जोड़कर सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब अन्य यूजर्स उस बॉक्स में लिखकर दे पाएंगे। माना जा रहा है कि इस फीचर से यूजर्स एक जगह पर अलग-अलग विचार और प्रतिक्रियाएं पाकर अपना फैसला ले पाएंगे।

कब तक होगा रिलीज ?

जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इसे अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में इस सुविधा को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।