comscore

WhatsApp Status फीचर जल्द होगा अपग्रेड, फिक्स टाइम के लिए कर पाएंगे पोस्ट

WhatsApp में जल्द Status फीचर अपग्रेड होने वाला है। इस सुविधा के आने से स्टेटस को तय समय के लिए पोस्ट किया जा सकेगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2025, 11:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Status फीचर बहुत पॉपुलर है। सभी यूजर्स इस सुविधा का उपयोग अपनी फीलिंग शेयर करने के लिए करते हैं। इस सुविधा को जल्द अपडेट किया जाने वाला है, जिससे स्टेटस को समय सीमा के साथ पोस्ट किया जा सकेगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है। अब खबर है कि इस अपकमिंग फीचर को iPhone यूजर्स के लिए लाया जाएगा। यह जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp iOS 25.23.10.78 बीटा अपडेट को जारी किया गया है, जिससे यूजर्स को अपडेटेड स्टेटस फीचर मिलना शुरू हो गया है। यह अभी टेस्टिंग जोन में बना हुआ है। इसे जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप में Disappearing Status फीचर आने वाला है। यह फंक्शन ऐप की सेटिंग के About सेक्शन में मौजूद है। यहां से यूजर्स अपने स्टेटस के लिए समय सीमा चुन सकते हैं। यहां 1 घंटे से लेकर 1 हफ्ते की मिलेगी। इसके अपने हिसाब से कस्टामाइज भी किया जा सकेगा। इस टाइम लिमिट के खत्म होने के बाद स्टेटस अपने आप हट जाएगा।

माना जा रहा है कि इस टूल के आने से यूजर्स को ऐप पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। यह फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो कम समय में जल्दी-जल्दी स्टेटस लगाते हैं।

कब होगा रोलआउट

व्हाट्सएप के इस फीचर लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस सुविधा की टेस्टिंग जारी है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फीचर को सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में एंड्रॉइड व आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।