comscore

WhatsApp Status सेक्शन में जल्द होगा बड़ा बदलाव, आ रहा नया इंटरफेस

WhatsApp Status सेक्शन के नए इंटफेस की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इसको Android Beta यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। यह इंटरफेस आईफोन स्टेटस सेक्शन से मिलता-जुलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 17, 2024, 09:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है
  • ऐप ने नए स्टेटस सेक्शन की टेस्टिंग शुरू कर दी है
  • इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए पिछले काफी समय नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें AI Studio और ट्रांसलेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब खबर है कि व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द स्टेटस सेक्शन दिखने वाला है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसमें यूजर्स को कई एक्शन बटन मिलेंगे। इससे उनका अनुभव बेहतर होगा। नीचे रिपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस सेक्शन के नए इंटरफेस के बारे में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Status Interface

Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.15.11 बीटा अपडेट से नए व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) सेक्शन का पता चला है। इस इंटरफेस को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज करना शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद तुरंत नए इंटरफेस को स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

रिपोर्ट में बताया गया कि एंड्रॉइड वर्जन का नया स्टेटस इंटरफेस आईफोन (iPhone) व्हाट्सएप स्टेटस से मिलता-जुलता है। इसमें कई फीचर दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर्स स्टेटस को म्यूट करने के साथ-साथ रिपोर्ट और कॉन्टैक्ट को देख सकते हैं। साथ ही, स्वाइप-डाउन जेस्चर और क्रॉस बटन भी मिलता है, जिससे स्क्रीन पर ओपन स्टेटस विंडो को बंद भी किया जा सकता है।

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि नए इंटरफेस में काफी सुधार किया गया है, जिससे यूजर्स को केवल जरूरी विकल्प मिलेंगे। इसके आने से यूजर्स पूरे फोकस के साथ स्टेटस देख पाएंगे और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा।

जल्द अपडेट होगा Meta AI

बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले मेटा एआई (Meta AI) को पेश किया था, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में सभी यूजर्स कर पा रहे हैं। अब इस चैटबॉट को जल्द अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन के बाद मेटा एआई में यूजर्स अपनी फोटो को अपलोड करके उसे आसानी से एडिट कर पाएंगे और उसे बेहतर तरीके से एडिट करने के लिए सवाल भी पूछ सकेंगे।