
WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए पिछले काफी समय नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें AI Studio और ट्रांसलेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब खबर है कि व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द स्टेटस सेक्शन दिखने वाला है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसमें यूजर्स को कई एक्शन बटन मिलेंगे। इससे उनका अनुभव बेहतर होगा। नीचे रिपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस सेक्शन के नए इंटरफेस के बारे में जानते हैं।
Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.15.11 बीटा अपडेट से नए व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) सेक्शन का पता चला है। इस इंटरफेस को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज करना शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद तुरंत नए इंटरफेस को स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.11: what’s new?
WhatsApp is rolling out a new interface for status updates, and it’s available to some beta testers!
Some users may experiment with this feature by installing the previous update.https://t.co/Yj5gYaYCjE pic.twitter.com/Rx1kM2Gbot— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 16, 2024
रिपोर्ट में बताया गया कि एंड्रॉइड वर्जन का नया स्टेटस इंटरफेस आईफोन (iPhone) व्हाट्सएप स्टेटस से मिलता-जुलता है। इसमें कई फीचर दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर्स स्टेटस को म्यूट करने के साथ-साथ रिपोर्ट और कॉन्टैक्ट को देख सकते हैं। साथ ही, स्वाइप-डाउन जेस्चर और क्रॉस बटन भी मिलता है, जिससे स्क्रीन पर ओपन स्टेटस विंडो को बंद भी किया जा सकता है।
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि नए इंटरफेस में काफी सुधार किया गया है, जिससे यूजर्स को केवल जरूरी विकल्प मिलेंगे। इसके आने से यूजर्स पूरे फोकस के साथ स्टेटस देख पाएंगे और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा।
बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले मेटा एआई (Meta AI) को पेश किया था, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में सभी यूजर्स कर पा रहे हैं। अब इस चैटबॉट को जल्द अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन के बाद मेटा एआई में यूजर्स अपनी फोटो को अपलोड करके उसे आसानी से एडिट कर पाएंगे और उसे बेहतर तरीके से एडिट करने के लिए सवाल भी पूछ सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language