WhatsApp में आ रहा काम का फंक्शन, चुन पाएंगे डाउनलोड होने वाली फोटो की क्वालिटी

WhatsApp यूजर्स को Auto-Download Quality नाम का नया फीचर मिलने वाला है। इससे वे प्लेटफॉर्म पर आने वाली फोटो और वीडियो की क्वालिटी को चुन पाएंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे जाएं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 21, 2025, 11:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर अनेकों फीचर्स को जोड़ा गया है। उन ही में से एक ऑटोमेटिक डाउनलोड विकल्प है, जिसके ऑन होने से प्लेटफॉर्म पर आई फोटो और वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाती है। अब खबर है कि प्लेटफॉर्म में जल्द नया फीचर आने वाली है। इसकी मदद से यूजर्स अपने आप डाउनलोड होने वाली वीडियो और फोटो की क्वालिटी को चुन पाएंगे। news और पढें: नेट ON रहने पर भी मम्मी-पापा के सामने नहीं आएगा क्रश का WhatsApp मैसेज, जानें कैसे

Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp iOS 25.18.10.81 बीटा अपडेट से Auto-Download Quality फीचर की जानकारी मिली है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि Wabetainfo व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स को मॉनिटर करती है। इनकी रिपोर्ट 98 प्रतिशत सही होती है। news और पढें: क्यों है SAMBHAV मोबाइल सिस्टम? ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने WhatsApp छोड़कर यूज की ये ‘Made in India’ टेक्नोलॉजी

WhatsApp Auto-Download Quality

स्क्रीनशॉट को देखें, तो ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी फीचर WhatsApp के स्टोरेज एंड डेटा सेक्शन में मौजूद है। इसमें फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए स्टैंडर्ड और HD ऑप्शन मिल रहा है। इनमें से किसी एक को चुनने के बाद डेटा उसी फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा।

इस डुअल अपलोड सिस्टम के आने से व्हाट्सएप भेजी गई इमेज या वीडियो के स्टैंडर्ड और एचडी वर्जन को तैयार करेगा, जिसे यूजर अपने अनुसार चुन सकेंगे। अच्छी बात यह है कि यह End-to-End Encryption से प्रोटेक्टेड होगा। इससे यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा।

कब मिलेगा फीचर

व्हाट्सएप ने इस फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी टेस्टिंग भी जल्द लाइव होने वाली है। उम्मीद है कि इस फीचर का सपोर्ट अगस्त में सबसे पहले iPhone यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद फीचर को Android यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।