
पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल कम्युनिटी फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया था। अब कंपनी इस सुविधा में नया टूल जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस सुविधा के आने से कम्युनिटी के मेंबर्स ग्रुप सजेशन दे पाएंगे। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और यह टूल उनके बहुत काम आएगा। इसकी जानकारी वेब बीटा इंफो की एक रिपोर्ट से मिली है।
व्हाट्सऐप के फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप ने Android 2.23.17.15 बीटा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत कुछ एंड्रॉइड कम्युनिटी मेंबर्स को ग्रुप सजेशन फीचर मिला है। इस सुविधा के जरिए यूजर कम्युनिटी एडमिनिस्ट्रेटर को ग्रुप का सजेशन दे सकते हैं।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.17.15: what’s new?
WhatsApp पर आया कमाल का अपडेट, अब पहले से ही 'Schedule' कर सकेंगे Calls और मिलेंगे नोटिफिकेशनयहां भी पढ़ेंWhatsApp is rolling out the ability to suggest new groups for communities, and it is available to some beta testers!https://t.co/e2wp80h19D pic.twitter.com/HEfUVsPVoO
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 16, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा भेजे गए सजेशन कम्युनिटी क्रिएटर्स को नए सेक्शन ‘Pending Groups’ में दिखाई देंगे।
व्हाट्सऐप के नए फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि ग्रुप सजेशन फीचर को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर को अपडेट कर उसमें नया Forward Messages-channels फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स चैनल मैसेज को आसानी से फॉरवर्ड कर सकेंगे।
यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकेंगे। इससे पहले चैनल में मैसेज रिएक्शन को जोड़ा गया था। इसकी मदद से यूजर चैनल में आए किसी भी मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
बता दें कि चैनल फीचर को जून में रोलआउट किया गया था। हालांकि, यह सुविधा अभी कम देशों में उपलब्ध है। इस फीचर को जल्द दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
व्हाट्सऐप ने चैनल फीचर से पहले लॉक और एडिट फीचर को रोलआउट किया था। सबसे पहले लॉक सुविधा की बात करें, तो यूजर इसकी मदद से अपनी प्राइवेट चैट को लॉक कर सकते हैं। इससे चैट सुरक्षित रहेगी और कोई भी चैट को पढ़ नहीं पाएगा। वहीं, एडिट फीचर की मदद से यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं।
मैसेजिंग ऐप ने टैबलेट यूजर के लिए मई में साइड-बाय-साइड फीचर को पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर दो से ज्यादा यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी टेस्टिंग जोन में है। इस साइड-बाय-साइड फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language