26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, कम्युनिटी मेंबर्स दे पाएंगे ग्रुप सजेशन

WhatsApp कम्युनिटी फीचर में जल्द नया फीचर ऐड करने वाला है। इसकी मदद से कम्युनिटी मेंबर ग्रुप सजेशन दे पाएंगे। इससे पहले कंपनी ने चैनल फीचर के लिए फॉरवर्ड सुविधा को रोलआउट किया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 16, 2023, 02:22 PM IST

whatsapp

Story Highlights

  • WhatsApp कम्युनिटी में जल्द नया फीचर आने वाला है।
  • इस सुविधा की मदद से कम्युनिटी मेंबर ग्रुप सजेशन दे सकेंगे।
  • इस फीचर को फिलहाल टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया गया है।

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल कम्युनिटी फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया था। अब कंपनी इस सुविधा में नया टूल जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस सुविधा के आने से कम्युनिटी के मेंबर्स ग्रुप सजेशन दे पाएंगे। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और यह टूल उनके बहुत काम आएगा। इसकी जानकारी वेब बीटा इंफो की एक रिपोर्ट से मिली है।

कुछ यूजर्स को मिला नया फीचर!

व्हाट्सऐप के फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप ने Android 2.23.17.15 बीटा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत कुछ एंड्रॉइड कम्युनिटी मेंबर्स को ग्रुप सजेशन फीचर मिला है। इस सुविधा के जरिए यूजर कम्युनिटी एडमिनिस्ट्रेटर को ग्रुप का सजेशन दे सकते हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा भेजे गए सजेशन कम्युनिटी क्रिएटर्स को नए सेक्शन ‘Pending Groups’ में दिखाई देंगे।

जल्द रिलीज होगा ग्रुप सजेशन फीचर

व्हाट्सऐप के नए फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि ग्रुप सजेशन फीचर को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

चैनल में मिलेगी मैसेज फॉरवर्ड करने की सुविधा

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर को अपडेट कर उसमें नया Forward Messages-channels फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स चैनल मैसेज को आसानी से फॉरवर्ड कर सकेंगे।

यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकेंगे। इससे पहले चैनल में मैसेज रिएक्शन को जोड़ा गया था। इसकी मदद से यूजर चैनल में आए किसी भी मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

बता दें कि चैनल फीचर को जून में रोलआउट किया गया था। हालांकि, यह सुविधा अभी कम देशों में उपलब्ध है। इस फीचर को जल्द दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

चैनल से पहले ये फीचर हुए लॉन्च

व्हाट्सऐप ने चैनल फीचर से पहले लॉक और एडिट फीचर को रोलआउट किया था। सबसे पहले लॉक सुविधा की बात करें, तो यूजर इसकी मदद से अपनी प्राइवेट चैट को लॉक कर सकते हैं। इससे चैट सुरक्षित रहेगी और कोई भी चैट को पढ़ नहीं पाएगा। वहीं, एडिट फीचर की मदद से यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं।

TRENDING NOW

मई में टैबलेट के लिए आई यह सुविधा!

मैसेजिंग ऐप ने टैबलेट यूजर के लिए मई में साइड-बाय-साइड फीचर को पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर दो से ज्यादा यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी टेस्टिंग जोन में है। इस साइड-बाय-साइड फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language