
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए बहुत समय से लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इस कड़ी में अब मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे उनकी पर्सनल चैट सिक्योर रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने दिसंबर 2023 में इस सिक्योरिटी फीचर को सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया था।
व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने वेब यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी निजी चैट को लॉक कर पाएंगे। इससे कोई भी यूजर्स की चैट को नहीं पढ़ पाएगा। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी।
WhatsApp is working on a secret code feature to secure locked chats for the web client!
WhatsApp ने चालू की नई मोशन फोटो शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग, जानें कैसे काम करेगी ये खासियतयहां भी पढ़ेंWhatsApp is developing a secret code feature to protect locked chats for the web client, providing an added layer of security and privacy for conversations.https://t.co/BUuSE2OclO pic.twitter.com/kS482NbJ7Y
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 19, 2024
जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि लॉक चैट को ओपन करने के लिए व्हाट्सएप में सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा। इस पिन के डलने के बाद ही चैट ओपन होगी। इस फीचर के आने का अनुमान तभी लग गया था, जब व्हाट्सएप ने इसे मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि सीक्रेट कोड के आने से व्हाट्सएप के वेब यूजर्स की चैट सुरक्षित रहेगी। इससे उन्हें प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। यह सुविधा सुनश्चित करेगी कि यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रखते हुए अपना लैपटॉप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। कोई भी प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा।
व्हाट्सएप के वेब में आने वाला नया सीक्रेट कोड फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language