19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp ला रहा नया सिक्योरिटी फीचर, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट

WhatsApp के वेब यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर आने वाला है, जिसका नाम सीक्रेट कोड है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी निजी चैट्स को लॉक कर सकेंगे। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नई सिक्योरिटी लेयर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 19, 2024, 10:31 AM IST

WhatsApp is working on giving the Android app the sticker making functionality.

Story Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इसका नाम Secret Codes है
  • इसके जरिए यूजर पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए बहुत समय से लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इस कड़ी में अब मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे उनकी पर्सनल चैट सिक्योर रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने दिसंबर 2023 में इस सिक्योरिटी फीचर को सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया था।

इन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने वेब यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी निजी चैट को लॉक कर पाएंगे। इससे कोई भी यूजर्स की चैट को नहीं पढ़ पाएगा। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी।

एंटर करना होगा सीक्रेट कोड

जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि लॉक चैट को ओपन करने के लिए व्हाट्सएप में सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा। इस पिन के डलने के बाद ही चैट ओपन होगी। इस फीचर के आने का अनुमान तभी लग गया था, जब व्हाट्सएप ने इसे मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया था।

विशेषज्ञों का मानना है कि सीक्रेट कोड के आने से व्हाट्सएप के वेब यूजर्स की चैट सुरक्षित रहेगी। इससे उन्हें प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। यह सुविधा सुनश्चित करेगी कि यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रखते हुए अपना लैपटॉप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। कोई भी प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा।

TRENDING NOW

कब तक रोलआउट होगा यह फीचर

व्हाट्सएप के वेब में आने वाला नया सीक्रेट कोड फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language