
WhatsApp पिछले कुछ महीनों से अपने इंटरफेस पर काम कर रहा है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए रीडिजाइन Updates tab रिलीज किया था। अब कंपनी ने नए डिजाइन वाले कीबोर्ड को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आइए इस नए अपडेटेड कीबोर्ड के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं…
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WABetainfo ने रीडिजाइन कीबोर्ड रिलीज करने की जानकारी साझा की है। साइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप ने एंड्रॉइड 2.23.12.19 अपडेट रिलीज कर दिया है, जिसके तहत बीटा यूजर्स को रीडिजाइन कीबोर्ड मिलने लगा है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.12.19: what’s new?
WhatsApp कॉल सामने वाले ने नहीं उठाई, तो तुरंत भेज सकेंगे Voice message! आ रहा काम का फीचरयहां भी पढ़ेंWhatsApp is rolling out a redesigned emoji keyboard, and it is available to some lucky beta testers again!https://t.co/JmoOqqpqDi pic.twitter.com/u9O8pMINwq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 11, 2023
रिपोर्ट में बताया गया है कि कीबोर्ड फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है। इस कीबोर्ड में ऊपर की ओर स्क्रॉल करने की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर को वाइडर व्यू मिलेगा। इसके साथ ही, कीबोर्ड के टॉप पर जीआईएफ, स्टिकर और अवतार सेक्शन को लगाया है। इससे फायदा यह होगा कि यूजर आसानी से चैटिंग के दौरान जीआईएफ से लेकर स्टिकर तक का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रीडिजाइन कीबोर्ड चुनिंदा बीटा यूजर के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस कीबोर्ड को अन्य बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा और टेस्टिंग पूरी होने के बाद कीबोर्ड को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में Channels फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह ब्रॉडकास्ट टूल है।
यूजर इसकी मदद से टेस्क्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। यहां यूजर अपनी कम्युनिटी बनाकर एक विषय पर चर्चा कर सकते हैं। वहीं, चैट, ई-मेल या ऑनलाइन पोस्ट में दिए गए इनवाइट लिंक से भी चैनल तक पहुंचा जा सकता है।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने चैनल फीचर को रोलआउट करने से पहले मई के महीने में एडिट मैसेज फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं।
इससे पहले कंपनी ने चैट लॉक फीचर को पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर अपनी निजी चैट को लॉक कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी यूजर की निजी चैट को ऐप ओपन करने के बाद भी नहीं पढ़ पाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language