comscore

WhatsApp ने इन यूजर्स के लिए रिलीज किया रीडिजाइन कीबोर्ड, चैटिंग करना होगा आसान

WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए रीडिजाइन कीबोर्ड को रोलआउट कर दिया है। यूजर अब नए कीबोर्ड को ऊपर की तरफ स्क्रॉल कर सकेंगे और उन्हें कीबोर्ड के टॉप पर जीआईएफ से लेकर स्टिकर तक मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2023, 09:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए रीडिजाइन कीबोर्ड रिलीज कर दिया है।
  • यूजर्स को नए कीबोर्ड में ऊपर की तरफ जीआईएफ से लेकर स्टिकर तक मिलेंगे।
  • कंपनी ने हाल ही में चैनल फीचर को लॉन्च किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कुछ महीनों से अपने इंटरफेस पर काम कर रहा है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए रीडिजाइन Updates tab रिलीज किया था। अब कंपनी ने नए डिजाइन वाले कीबोर्ड को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आइए इस नए अपडेटेड कीबोर्ड के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं… news और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद

WhatsApp Redesigned Keyboard

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WABetainfo ने रीडिजाइन कीबोर्ड रिलीज करने की जानकारी साझा की है। साइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप ने एंड्रॉइड 2.23.12.19 अपडेट रिलीज कर दिया है, जिसके तहत बीटा यूजर्स को रीडिजाइन कीबोर्ड मिलने लगा है। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि कीबोर्ड फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है। इस कीबोर्ड में ऊपर की ओर स्क्रॉल करने की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर को वाइडर व्यू मिलेगा। इसके साथ ही, कीबोर्ड के टॉप पर जीआईएफ, स्टिकर और अवतार सेक्शन को लगाया है। इससे फायदा यह होगा कि यूजर आसानी से चैटिंग के दौरान जीआईएफ से लेकर स्टिकर तक का इस्तेमाल कर सकेंगे।

डेवलपमेंट में है कीबोर्ड

रीडिजाइन कीबोर्ड चुनिंदा बीटा यूजर के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस कीबोर्ड को अन्य बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा और टेस्टिंग पूरी होने के बाद कीबोर्ड को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में रिलीज किया यह फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में Channels फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह ब्रॉडकास्ट टूल है।

यूजर इसकी मदद से टेस्क्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। यहां यूजर अपनी कम्युनिटी बनाकर एक विषय पर चर्चा कर सकते हैं। वहीं, चैट, ई-मेल या ऑनलाइन पोस्ट में दिए गए इनवाइट लिंक से भी चैनल तक पहुंचा जा सकता है।

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने चैनल फीचर को रोलआउट करने से पहले मई के महीने में एडिट मैसेज फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं।

इससे पहले कंपनी ने चैट लॉक फीचर को पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर अपनी निजी चैट को लॉक कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी यूजर की निजी चैट को ऐप ओपन करने के बाद भी नहीं पढ़ पाएगा।