Published By: Mona Dixit | Published: Apr 29, 2023, 10:07 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर Voice Message Transcription रोल आउट कर रहा है। हालांकि, इसे फिलहाल कुछ ही लकी बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस नोट सुनने की जगह वॉयस मैसेज का कंटेंट पढ़ सकेंगे। यह कई यूजर्स के लिए काफी उपोयोगी होगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Voice Message Transcription फीचर के रोल आउट होने की जानकारी दी है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Testflight ऐप पर उपलब्ध iOS 23.9.0.70 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि व्हाट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए Voice message transcripts फीचर रोल आउट कर रहा है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
इससे पहले iOS 23.3.0.73 update के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp beta से पता चला था कि कंपनी एक ऐसे किसी फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को वॉयस मैसेज पढ़ने की सुविधा देगा। हालांकि, अब इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ देख सकते हैं कि यह नया फीचर कैसे काम करता है। अब WhatsApp चैट पर आने वाले वॉयस मैसेज के साथ स्टार, फॉरवर्ड, डिलीट और रिपोर्ट आदि के साथ Transcript language का ऑप्शन भी मिलेगा। यह उस समय काफी उपयोगी होगा, जब आप कहीं बाहर हैं और वॉयस नोट नहीं सुनना चाहते हैं या नहीं सुन सकते हैं तो वहां उसे ट्रांसक्राइब कर देगा।
बता दें कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से इनेबल होगा। हालांकि, अगर आप इसका यूज नहीं करना चाहते हैं तो इसे डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग में जाकर Chats सेक्शन में जना होगा। फिर यहां Voice Message Transcriber का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप इसे डिसेबल कर पाएंगे।
ध्यान दें कि इस फीचर से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लैंगवेज पैक का यूज करके ट्रांसक्रिप्शन प्रोसेस यूजर्स के डिवाइस पर होता है। इस कारण मैसेज को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा केवल iOS के नए वर्जन पर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह iOS 16 में दिए गए नए API का उपयोग करता है।
ध्यान रखें कि अभी इस फीचर को केवल कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में यह सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा।