
WhatsApp कई तरह-तरह के नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। इस साल लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने कई धामल फीचर्स पेश किए हैं। अब कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अपडेट्स टैब में अब यूजर्स को सर्च का ऑप्शन मिल रहा है, जो चैनल फीचर आने के बाद गायब हो गया था। साथ ही, चैट में वॉयस और वीडियो मैसेज के बीच स्विच करने के लिए नया मेन्यू दिया जा रहा है। हालांकि, ये फीचर्स फिलहाल केवल कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किए जा रहे हैं। भविष्य में आने वाले ऐप अपडेट के साथ दोनों फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इन दोनों नए फीचर्स के रोल आउट की जानकारी दी गई है। WhatsApp beta for Android 2.23.21.7 update के साथ Updates Tab में सर्च का ऑप्शन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया गया है। अब इसे iOS डिवाइस के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp beta for iOS 23.21.1.72 इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा यूजर्स को Updates Tab में सबसे ऊपर सर्च का ऑप्शन मिल रहा है। अब यूजर्स चैट्स की तरह स्टेटस अपडेट के लिए आसानी से सर्च कर पाएंगे। इस ऑप्शन को चैनल फीचर रोल आउट होने पर हटा दिया गया था।
TestFlight पर मौजूद WhatsApp beta for iOS 23.21.1.71 update डाउनलोड करने के बाद कुछ लीक बीटा यूजर्स को वीडियो और वॉइस मैसेज के लिए नया मेन्यू मिल रहा है। अब चैट के अंदर मैसेज बार के पास राइट साइड में दिए गए वॉइस मैसेज आइकन पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन वीडियो और वॉइस का मिल रहा है। यूजर अपनी सुविधा के अनुसार किसी पर भी क्लिक करके मैसेज भेज सकते हैं।
ध्यान रखें कि अभी ये दोनों सुविधाएं कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हुई हैं। आगे आने वाले समय में इन्हें सभी के लिए लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language