Published By: Mona Dixit | Published: Apr 28, 2023, 09:09 AM (IST)
WhatsApp गूगल ड्राइव में चैट बैकअप लिए बिना ही चैट ट्रांसफर करने के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। नई सुविधा फिलहाल कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ Chat Transfer फीचर सभी यूजर्स के लिए आएगा। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स Google Drive के बिना ही चैट ट्रांसफर कर पाएंगे। अब यूजर्स को दूसरे फोन में अपनी व्हाट्सऐप चैट माइग्रेट करने के लिए एक नया चैट ट्रांसफर ऑप्शन मिलेगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
Meta के स्वामित्व वाले ऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस फीचर की जानकारी दी है। कुच समय पहले वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में बताया था कि चैट को दूसरे फोन में माइग्रेट करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp एक नया फीचर डेवलप कर रहा है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?
यदि वे अपने अकाउंट को किसी नए एंड्रॉइड डिवाइस पर माइग्रेट करना चाहते हैं, तो अब ऐप में मिलने वाले चैट ट्रांसफर ऑप्शन के साथ उन्हें Google Drive पर अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप करने की जरूरत नहीं होगी। और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store से Android 2.23.9.19 के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta अपडेट डाउनलोड करने वाले कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप चैट ट्रांसफर ऑप्शन रोल आउट कर रहा है।
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp सेटिंग के अंदर चैट सेक्शन में Chat Transfer का ऑप्शन मिलेगा। यह Chat Backup के नीचे दिया गया है। ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद अपनी चैट हिस्ट्री को नए एंड्रॉइड डिवाइस पर माइग्रेट करने का प्रोसेस शुरू करने के लिए आ रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
यदि यह सुविधा आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं है, तो आपके डिवाइस में कुछ भी गलत नहीं है। व्हाट्सऐप अक्सर नई सुविधाओं को सीमित संख्या में बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराता है।
चैट ट्रांसफर फीचर उन कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो Google Play Store से Android के लिए WhatsApp बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। आगे आने वाले हफ्तों में इसे और भी अधिक लोगों के लिए रोल आउट किया जाएगा।