Published By: Mona Dixit | Published: Jun 08, 2023, 10:59 AM (IST)
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में Mention Groups फीचर सभी के लिए रोल आउट किया जा रहा है। कुछ समय पहले इस फीचर को केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। अब यह सभी iOS यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Mention Groups फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple App Store पर हाल में WhatsApp for iOS 23.11.76 update रिलीज कर दिया गया है। और पढें: Happy New Year 2026 वाले WhatsApp मैसेज से रहें सावधान, 1 क्लिक में अकाउंट हो सकता है खाली
इसके साथ ही, सभी यूजर्स के लिए Mention Groups फीचर रोल आउट किया जा रहा है। चैंजलॉग में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, WABetainfo की रिपोर्ट में यह कन्फर्म किया गया है कि इसे वायडली रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश
कुछ समय पहले iOS 23.10.0.70 update के लिए आए व्हाट्सऐप बीटा के साथ व्हाट्सऐप कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के अंदर ग्रुप्स को मेंशन करने की सुविधा को कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया था।
आधिकारिक चेंजलॉग में अभी भी Companion Mode, GIFs का ऑटोमैटिक प्ले होना और कैलेंडर ऐप में सेव किए गए कॉल लिंक के बारे में ही बताया गया है। हालांकि, नए अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन का यूज करने वाले कम्युनिटी के एडमिन कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रप के भीतर अपने ग्रुप्स को मेंशन कर सकते हैं। इससे ग्रुप को हाईलाइट करना आसान हो जाएगा।
यदि आपके पास यह सुविधा नहीं है तो ध्यान दें कि आने वाले हफ्तों में कुछ अकाउंट को यह फीचर मिल सकता है। इस कारण ऐप स्टोर पर जाकर अपने ऐप को अपडेट कर लें। यह नया फीचर अब iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
इसके अलावा, कंपनी और भी कए नए फीचर्स पर काम कर रही है। हाल में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए HD फोटोज फीचर लेकर आया है। हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
Testflight से लेटेस्ट iOS 23.11.0.76 update और Google Play Store से Android 2.23.12.13 update के लिए WhatsApp beta डाउनलोड करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट हो रहा है। यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा, जो उन्हें फोटो की क्वालिटी मैनेज करने की सुविधा देगा।