comscore

WhatsApp में आया Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर जोड़ पाएंगे स्टिकर

WhatsApp में इंस्टाग्राम वाला फीचर आ गया है। व्हाट्सऐप यूजर्स अब इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस अपडेट पर फोटो के साथ स्टिकर जोड़ सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 01, 2025, 03:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट से पता चला था कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो स्टेटस अपडेट पर पोस्ट होने वाली फोटो के साथ स्टिकर फोटो को एड करने की सुविधा देगा। अब आखिरकार यह फीचर रोल आउट होना शुरू हो गया है। इसके साथ व्हाट्सऐप यूजर्स स्टेटस अपडेट पर स्टिकर फोटो भी लगा पाएंगे। इसके लिए यूजर्स के पास कई तरह की शेप सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। वे अलग-अलग शेप सिलेक्ट करके उसमें अलग-अलग स्टिकर फोटो पोस्ट कर पाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

WhatsApp Status के लिए आया नया फीचर

Google Play Store पर उपलब्ध WhatsApp beta for Android 2.25.5.20 update के साथ इस नए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। लेटेस्ट अपडेट का नाम देखकर आपको समझ आ गया होगा कि फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट की जा रही है। व्हाट्ऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर के रोल आउट की जानकारी दी गई है। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट में पता चल रहा है कि इस फीचर को यूज कैसे किया जा सकता है। स्क्रीनशॉट से देख सकते हैं कि कुछ बीटा टेस्टर्स स्टेटस अपडेट के जरिए शेयर किए गए कंटेंट में स्टिकर फोटो जोड़ सकते हैं। स्टिकर फोटो एक ऐसी फोटो है, जिसे यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट पर ओवरले कर सकते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Image Credit- (WABetainfo)

Instagram जैसा फीचर

यह फीचर उसी तरह काम करता है जैसे कि Instagram पर कंटेंट स्टिकर काम करता है। यह सुविधा यूजर्स को अधिक क्रिएटव स्टेटस अपडेट करने में मदद करेगी। यूजर्स स्टेटस अपडेट करते समय स्टिकर एड करने के लिए चार विभिन्न शेप सिलेक्ट कर सकते हैं। इसमें दो आयताकार ऑप्शन, एक वर्ग, एक वृत्त, एक हार्ट और एक स्टार शामिल है। इस फीचर को जल्द ही व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा।