comscore

WhatsApp पर अब जोड़ पाएंगे अपना Instagram प्रोफाइल लिंक, आया नया फीचर

WhatsApp एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक जोड़ सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 15, 2025, 01:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने नया फीचर रोल आउट कर रहा है। अब यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक जोड़ सकते हैं। हालांकि, अभी यह फीचर चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट हुआ है। व्हाट्सऐप यूजर्स अपने इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिंक ऐड कर सकते हैं। साथ ही, इस फीचर के लिए कई विजिबिलिटी ऑप्शन भी मिल रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Profile Links

WhatsApp के फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.7.9 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर रोल आउट कर रहा है कि, जिसकी मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट्स में सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक जोड़ सकते हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें वह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अभी केवल Instagram अकाउंट की प्रोफाइल को जोड़ने का ऑप्शन दिख रहा है। व्हाट्सऐप भविष्य में अपडेट में अधिक सोशल मीडिया सर्विस के लिए सपोर्ट देगा। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

इसका मतलब है कि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल में कई लिंक जोड़ पाएंगे, जिससे अन्य लोगों के साथ अपनी ऑनलाइन स्टेटस को शेयर करना और भी आसान हो जाएगा। एक बार लिंक जोड़ने के बाद यह चैट इंफो स्क्रीन के अंदर दिखाई देगा, जिससे अन्य लोगों के लिए इसे ढूंढना आसान हो जाएगा।

इसकी विजिबिलिटी के लिए भी यूजर्स को कई ऑप्शन मिल रहे हैं। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, सिलेक्ट कर सकते हैं कि वे किसको प्रोफाइल लिंक दिखाना चाहते हैं और किसको नहीं। इसमें Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody ऑप्शन शामिल हैं।

WhatsApp New Feature

इस फीचर को अभी केवल एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ फीचर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन पर जारी किया जाएगा।