Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 24, 2023, 10:11 AM (IST)
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से इंटरफेस में बदलाव कर रहा है। अब कंपनी ने ऐप के कई सेक्शन के लिए नया इंटरफेस पेश किया है और इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप ने iOS बीटा टेस्टर्स के लिए 23.13.0.70 अपडेट रिलीज किया है। साथ ही, एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसको देखने से पता चला है कि एप्लिकेशन के पिछले वर्जन की तुलना में एक्शन शीट काफी अलग दिखाई दे रही है। पहले कंपनी एप्पल की एपीआई द्वारा प्रदान दी गई एक्शन शीट का इस्तेमाल करती थी। हालांकि, अब ऐप ने नए डिजाइन वाली एक्शन शीट को रिलीज किया है। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
📝 WhatsApp beta for iOS 23.13.0.71: what’s new?
और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
WhatsApp is releasing a new interface for action sheets, and it is available to some beta testers!https://t.co/QjySADGTBd pic.twitter.com/0CjDWMnzer
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 24, 2023
व्हाट्सऐप ने केवल मैसेज हटाने वाले ऑप्शन बॉक्स के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है बल्कि म्यूट करने, हटाने, क्लियर करने व एक्सपोर्ट करने के लिए मिलने वाली एक्शन शीट के इंटरफेस को भी अपडेट किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की मंशा से इंटरफेस में बदलाव किया है।
व्हाट्सऐप ने नए इंटरफेस को फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद है कि कंपनी ने आने वाले दिनों में नए यूजर इंटरफेस को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ दिन पहले चैनल फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर को स्टेटस के साथ देखा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यूजर चैनल में अपनी पसंद की एक कम्युनिटी बनाकर उसपर चर्चा कर सकते हैं। यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए सर्च की सुविधा मिलेगी। यूजर्स किसी को भी इनवाइट लिंक के माध्यम से चैनल से जोड़ सकते हैं।
कंपनी ने चैनल फीचर से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर एडिट फीचर को ऐड किया था। इस सुविधा की मदद से यूजर किसी भी भेजे गए मैसेज को को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और वह प्लेटफॉर्म पर बिना गलती के मैसेज भेज सकेंगे।