13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में जल्द दिखेगा नया इंटरफेस, चलाना होगा और भी आसान

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए इंटरफेस में बदलाव किया है और इसका अपडेट बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 24, 2023, 10:11 AM IST

whatsapp (3)

Story Highlights

  • WhatsApp ने ऐप के डायलॉग बॉक्स के डिजाइन में बदलाव किया है।
  • इसका अपडेट आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है।
  • ऐप ने कुछ दिन पहले चैनल फीचर को रोलआउट किया था।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से इंटरफेस में बदलाव कर रहा है। अब कंपनी ने ऐप के कई सेक्शन के लिए नया इंटरफेस पेश किया है और इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो की एक रिपोर्ट से मिली है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप ने iOS बीटा टेस्टर्स के लिए 23.13.0.70 अपडेट रिलीज किया है। साथ ही, एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसको देखने से पता चला है कि एप्लिकेशन के पिछले वर्जन की तुलना में एक्शन शीट काफी अलग दिखाई दे रही है। पहले कंपनी एप्पल की एपीआई द्वारा प्रदान दी गई एक्शन शीट का इस्तेमाल करती थी। हालांकि, अब ऐप ने नए डिजाइन वाली एक्शन शीट को रिलीज किया है।

व्हाट्सऐप ने केवल मैसेज हटाने वाले ऑप्शन बॉक्स के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है बल्कि म्यूट करने, हटाने, क्लियर करने व एक्सपोर्ट करने के लिए मिलने वाली एक्शन शीट के इंटरफेस को भी अपडेट किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की मंशा से इंटरफेस में बदलाव किया है।

कब रिलीज होगा नया इंटरफेस

व्हाट्सऐप ने नए इंटरफेस को फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। उम्मीद है कि कंपनी ने आने वाले दिनों में नए यूजर इंटरफेस को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

चैनल फीचर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ दिन पहले चैनल फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर को स्टेटस के साथ देखा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यूजर चैनल में अपनी पसंद की एक कम्युनिटी बनाकर उसपर चर्चा कर सकते हैं। यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए सर्च की सुविधा मिलेगी। यूजर्स किसी को भी इनवाइट लिंक के माध्यम से चैनल से जोड़ सकते हैं।

TRENDING NOW

कंपनी ने चैनल फीचर से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर एडिट फीचर को ऐड किया था। इस सुविधा की मदद से यूजर किसी भी भेजे गए मैसेज को को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और वह प्लेटफॉर्म पर बिना गलती के मैसेज भेज सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language