
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक स्क्रीन शेयरिंग फीचर है, जिसकी मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा, नेविगेशन बार में टैब की प्लेसमेंट में भी बदलाव किया गया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबबीटाइंफो की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए Android 2.23.11.19 अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के तहत टेस्टर्स को नेविगेशन बार में नई टैब प्लेसमेंट के साथ स्क्रीन शेयरिंग फीचर मिलेगा। इस सुविधा के जरिए यूजर अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.11.19: what’s new?
• WhatsApp is releasing a screen-sharing feature!
• A new placement for tabs within the bottom navigation bar is available.https://t.co/qXkMrWFZfM pic.twitter.com/ktowYuslIz— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 27, 2023
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन शॉट को देखने से पता चला है कि बॉटम नेविगेशन बार में नया आइकन जोड़ा गया है। वीडियो के दौरान जब यूजर इस बटन पर टैप करेंगे, तो सिस्टम स्क्रीन का कंटेंट रिकॉर्ड करके सामने वाले यूजर के साथ साझा करेगा। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन के साथ ग्रुप वीडियो कॉल को सपोर्ट नहीं करेगा।
व्हाट्सऐप ने अभी तक स्क्रीन शेयरिंग फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स को लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर के अलावा स्टिकर मेकर टूल पर काम कर रहा है। इस टूल के आने से यूजर प्लेटफॉर्म पर ही स्टिकर बनाकर दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इसे फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने इस हफ्ते की शुरुआत में एडिट मैसेज फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर की खूबी है कि यह यूजर को मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। इससे पहले चैट लॉक फीचर रोलआउट किया गया था। इस फीचर के जरिए यूजर अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language