comscore

WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, यूजर आसानी से शेयर कर सकेंगे स्क्रीन

WhatsApp जल्द स्क्रीन शेयरिंग फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2023, 10:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द स्क्रीन शेयरिंग फीचर लाने वाला है।
  • इस सुविधा के माध्यम से यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर पाएंगे।
  • व्हाट्सऐप ने हाल ही में एडिट मैसेज फीचर को लॉन्च किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक स्क्रीन शेयरिंग फीचर है, जिसकी मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा, नेविगेशन बार में टैब की प्लेसमेंट में भी बदलाव किया गया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबबीटाइंफो की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

इन यूजर्स को मिलेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए Android 2.23.11.19 अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के तहत टेस्टर्स को नेविगेशन बार में नई टैब प्लेसमेंट के साथ स्क्रीन शेयरिंग फीचर मिलेगा। इस सुविधा के जरिए यूजर अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन शॉट को देखने से पता चला है कि बॉटम नेविगेशन बार में नया आइकन जोड़ा गया है। वीडियो के दौरान जब यूजर इस बटन पर टैप करेंगे, तो सिस्टम स्क्रीन का कंटेंट रिकॉर्ड करके सामने वाले यूजर के साथ साझा करेगा। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन के साथ ग्रुप वीडियो कॉल को सपोर्ट नहीं करेगा।

व्हाट्सऐप ने अभी तक स्क्रीन शेयरिंग फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स को लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

इस फीचर पर चल रहा है काम

व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर के अलावा स्टिकर मेकर टूल पर काम कर रहा है। इस टूल के आने से यूजर प्लेटफॉर्म पर ही स्टिकर बनाकर दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इसे फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च हुआ Edit Message Feature

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने इस हफ्ते की शुरुआत में एडिट मैसेज फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर की खूबी है कि यह यूजर को मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। इससे पहले चैट लॉक फीचर रोलआउट किया गया था। इस फीचर के जरिए यूजर अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं।