comscore

WhatsApp में मिल रहा नया Recent Searches फीचर, जानें कैसे करें यूज

WhatsApp Recent Searches चुनिंदा फीचर के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले समय यह सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: May 13, 2025, 11:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी Channels और Updates के लिए भी एक सुविधा लेकर आया है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप Recent Searches नाम का फीचर रोल आउट कर रहा है। हालांकि, इसे अभी चुनिंदा लोगों के लिए लाया गया है। भविष्य में इसे स्टेबल वर्जन पर सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

WhatsApp Recent Searches

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाले वेबसाइट WABetainfo ने Recent Searches फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.16.8 update से पता चला है कि यूजर्स के लिए Recent Searches फीचर रोल आउट हो रहा है। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए अपडेट टैब के तहत एक नया सेक्शन पेश किया है। इस सेक्शन के जरिए यूजर्स अपने द्नारा हाल ही में सर्च किए गए चैनलों और कॉन्टैक्ट दोनों देख सकते हैं। इस फीचर का उद्देश्य खासतौर से उनके नए स्टेटस अपडेट देखना है। यह फीचर यूजर्स को हाल ही में सर्च किए गए चैनलों और संपर्कों कर तुरंत पहुंचने में सुविधा देगा। इसका मतलब है कि अगर आपने किसी कॉन्टैक्ट का अपडेट देखा है और आप उसको दोबार देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसका नाम सर्च नहीं करना होगा। आप सीधा Recent Searches सेक्शन में उसे देख पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

ध्यान रखें कि यह सुविधा अभी केवल एंड्रॉयड के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद फीचर स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके अलावा भी व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से कुछ फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। वहीं, कई फीचर्स अभी भी टेस्टिंग फेज में हैं।