
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
WhatsApp Channels: व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए फीचर्स और बदलाव लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले हमने जानकारी दी थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। नए अपडेट के साथ इस नए यूजर इंटरफेस को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। वहीं, अब फाइनली Whatsapp Android में नया इंटरफेस आ गया है।
दरअसल, मेटा ने व्हाट्सऐप चैनल्स फीचर को भारत सहित 150 से अधिक देशों में लॉन्च कर दिया है। मेटा चीफ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इस नए फीचर के लिए व्हाट्सऐप इंटरफेस में नया ‘Updates’ टैब जोड़ा गया है। इस नए टैब को Status वाले टैब से रिप्लेस किया गया है, यानी अब Chats और Calls के साथ Status की जगह ‘Updates’ टैब दिखेगा। इसी अपडेट टैब में मौजूदा स्टेटस का ऑप्शन और चैनल्स का नया ऑप्शन दिखेगा। कंपनी ने कहा है कि व्हाट्सएप चैनल्स ऐप के भीतर एक-तरफा ब्रॉडकास्ट टूल है।
पहले चैट्स और कॉल टैब के बीच में स्टेटस टैब देखने को मिलता था, जिसमें कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस को वर्टिकली डिस्प्ले किया जाता था। वहीं, अब नए Updates टैब में Status के साथ-साथ Channels अपडेट देखे जा सकते हैं, जो हॉरिजॉन्टली डिस्प्ले किए जा रहे हैं। स्टेटस और चैनल्स सेक्शन के अलावा, आपको स्टेटस टाइप करने के लिए नया पेन और स्टेटस में फोटो व वीडियो अपलोड करने के लिए कैमरे का आइकन भी देखने को मिलेगा।
व्हाट्सऐप चैनल्स टैब में आपको कई चैनल्स के सुझाव देखने को मिलेंगे। ये चैनल किसी संस्थान, स्पोर्ट्स टीम, सेलिब्रिटी आदि के हो सकते हैं। इनसे जुड़े अपडेट पाने के लिए आप इन चैनल को फॉलो कर सकते हैं। इनमें WhatsApp का ऑफिशियल चैनल भी मौजूद है, जिसमें आपको व्हाट्सऐप से जुड़े नए-नए फीचर्स की जानकारी दी जाएगी।
WhatsApp Channels फीचर लॉन्च होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, नेहा कक्कड़, विजय देवरकोंडा समेत अन्य मशहूर हस्तियों ने देश में अपने व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च किए हैं।
हाल में एक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि जल्द ही Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म पर ‘थर्ड पार्टी मैसेज’ को सपोर्ट करने वाला है। इस नए फीचर के आने से किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप का यूजरअपने फोन में बिना व्हाट्सऐप इंस्टॉल किए, सीधे व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकेगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप Telegram यूजर हैं, तो आप टेलीग्राम से व्हाट्सऐप यूजर को मैसेज कर सकेंगे।
Author Name | Manisha
Select Language