06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Whatsapp का Meta AI होगा एडवांस, अब आपकी फोटो करेगा एडिट!

Whatsapp का Meta AI एडवांस होने वाला है। अब आप मेटा एआई से अपनी फोटो एडिट करा सकते हैं। साथ ही मेटा एआई आपकी फोटो से जुड़ी जानकारी भी रिप्लाई में देगा। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 07, 2024, 09:29 AM IST

WhatsApp is pulling the plug on KaiOS.

Story Highlights

  • Whatsapp का Meta AI होगा एडवांस
  • अब Meta AI चैट में अपनी फोटो कर सकेंगे Send
  • Meta AI आपकी फोटो करेगा एडिट

WhatsApp पर कुछ समय पहले ही Meta AI को रोलाआउट किया गया है। Meta AI व्हाट्सऐप पर आपके कई काम आसान करता है। इसके जरिए विभिन्न तरह की तस्वीरें भी क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप की यह खासियत रही है कि वह अपने मौजूदा फीचर को बेहतर बनाने पर लगातार काम करता रहता है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इन दिनों इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Meta AI को एडवांस बनाने पर काम कर रहा है। जल्द ही इसमें एक नया Reply and edit photos नाम का फीचर एड किया जा सकता है, जिसके जरिए यूजर्स मेटा एआई में अपनी फोटो अपलोड करके उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही वह मेटा एआई को अपनी फोटो एडिट करने को भी कह सकते हैं।

Meta AI Reply and edit photos

Wabetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp के Meta AI Reply and edit photos फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही Meta AI में Reply and edit photos डेडिकेटेड बटन दिया जाएगा। इसके जरिए यूजर्स मेटा एआई चैट में अपनी फोटो अपलोड कर सकेंगे। यूजर्स उस फोटो से जुड़े सवालों के जवाब मेट एआई से मांग सकते हैं। जैसे फोटो में दिखने वाली जगह कौन-सी है? मेटा एआई उस फोटो के सवाल का जवाब रिप्लाई के तौर पर आपको चैट में देगा। सिर्फ इतना ही नहीं आप मेटा एआई से अपनी वो फोटो एडिट भी करा सकते हैं।

स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दो तस्वीरें देखी जा सकती है। एक तस्वीर टेक्स्ट बार में इमोजी के बदल में एक कैमरा आइकन देखा जा सकता है। इस आइकन पर क्लिक करके यूजर्स Meta Ai को अपनी तस्वीरें भेज सकते हैं। वहीं, दूसरी तस्वीक में लिखा है कि मेटा एआई अब आपकी फोटो पर रिप्लाई भी करेगा और उन्हें एडिट भी कर सकेंगे।

यूजर्स अब अपनी तस्वीरों से जुड़े सवाल मेटा एआई से कर सकते हैं। इसके अलावा, अपनी फोटो में कुछ बदलाव भी मेटा एआई के जरिए कराए जा सकेंगे।

TRENDING NOW

आपको बता दें, फिलहाल Meta AI reply to photos and edit फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज में हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इसे आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकत है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Meta AI फीचर को भी स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में कई यूजर्स तक यह फीचर पहुंच चुका है, तो वहीं कई यूजर्स इसका इंतजार कर रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language