20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp कॉल से ट्रैक नहीं होगी आपकी लोकेशन, आ रहा बड़ा अपडेट!

Whatsapp Protect IP address in calls: व्हाट्सऐप पर जल्द ही नया सिक्योरिटी फीचर एड होने वाला है। इस फीचर की मदद से कोई भी व्हाट्सऐप कॉल के साथ आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा। जानें डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Oct 29, 2023, 03:04 PM IST

whatsapp (9)

Story Highlights

  • Whatsapp पर आ रहा नया सिक्योरिटी फीचर
  • आईपी एड्रेस नहीं होगा ट्रैक
  • End-to-End Encrypted रहेगी व्हाट्सऐप कॉल

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल क दौरान यूजर की प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत होगी। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही “Protect IP address in calls” नाम का फीचर लाने वाला है। इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी यूजर आपकी लोकेशन व आईपी एड्रेस को ट्रैक नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि TestFlight app उपलब्ध लेटेस्ट WhatsApp beta for iOS 23.23.1.70 अपडेट के जरिए कुछ यूजर्स को नया “Protect IP address in calls” फीचर प्राप्त हुआ है। जैसे कि नाम से समझ आता है व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स के आईपी एड्रेस को प्रोटेक्शन प्रोवाइड करेगा। रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर के ऑन होने के बाद यूजर्स की व्हाट्सऐप व वीडियो कॉल को कोई दूसरा ट्रैक नहीं कर पाएगा।

wabetainfo

रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट के बाद Privacy सेक्शन में नया Advanced फीचर प्राप्त होगा। इस एडवांस फीचर के तहत यूजर्स को “Protect IP address in calls” ऑप्शन दिखाई देगा। इस नए ऑप्शन के साथ जानकारी दी गई है कि इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी व्हाट्सऐप कॉल के दौरान आपकी लोकेशन पता नहीं लगा पाएहा। इस फीचर के ऑन होने के बाद आपकी कॉल End-to-End Encrypted भी रहेगी। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा सेफ्टी लेयर प्रोवाइड करेगा।

TRENDING NOW

WhatsApp पर आ रहा AI फीचर

पुरानी लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नया AI फीचर जुड़ने वाला है। यह नया एआई फीचर यूजर्स के सवालों का जवाब देगा। रिपोर्ट की मानें, तो यह नया एआई फीचर कॉन्टेक्ट अस सेक्शन में मिलेगा। यहां यूजर्स द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language