20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp यूजर्स को झटका, अब मैसेज के लिए लगेगा 2.3 रुपये चार्ज!

Whatsapp यूजर्स को 1 जून से झटका लगने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर प्रति मैसेज 2.3 रुपये चार्ज वसुलने वाली है। आइए जानते हैं किन यूजर्स पर मैसेज के लिए देना पड़ेगा चार्ज। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 28, 2024, 01:52 PM IST

WhatsApp is working on enhancing chat privacy on linked devices.

Story Highlights

  • Whatsapp पर लग सकता है मैसेज चार्ज
  • हर मैसेज के लिए देने पड़ सकते हैं 2.3 रुपये
  • 1 जून से लागू हो सकता है नया बदलाव

Whatsapp पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप पर यूजर्स फ्री में अपने दोस्तों व परिवारवालों से चैट करते हैं। हालांकि, जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। अब यूजर्स को व्हाट्सऐप मैसेज के लिए पैसे देने होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया नियम व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसका असर आम आदमी पर नहीं पड़ेगा। आम व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप अब भी फ्री है। बता दें, व्हाट्सऐप बिजनेस चलाने वाले यूजर्स के लिए मैसेज चार्जेस को बढ़ाया जाने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो यह कीमत 20 गुना बढ़ने वाली है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स।

The Economic Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दीगई है कि WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए नई मैसेज कैटेगरी “Authentication International” पेश की जाएगी। इस कैटेगरी के तहत इंटरनेशनल वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) मैसेज के लिए लगने वाला चार्ज बढ़ जाएगा। पहले इसकी कीमत 0.11 रुपये प्रति ओटीपी थी। वहीं, इसे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बढ़ाकर 2.3 रुपये करने वाला है। रिपोर्ट की मानें, तो यह नया नियम 1 जून से लागू होने वाला है।

साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नए नियम का असर भारत व इंडोनेशिया में जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Meta के स्वामित्व वाली इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस नए फैसले का उद्देश्य कमाई में इजाफा करना है। आपको बता दें, इंटरनेशनल कंपनियां ऑथेंडिकेशन के लिए मैसेज की तुलना में WhatsApp वेरिफिकेशन OTP सिस्टम अपनाती है। यह तरीका मैसेज की तुलना में थोड़ा सस्ता पड़ता है। फिलहाल कंपनी मे इससे संबंधित किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की है।

TRENDING NOW

WhatsApp के नए फीचर्स

Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपने मौजूदा Pin फीचर को अपडेट किया है। अब-तक आप किसी भी चैट में किसी एक मैसेज को टॉप पर पिन कर सकते थे। वहीं, अब लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी एक चैट में तीन जरूरी मैसेज को टॉप पर पिन कर सकते हैं। इसके अलावा, एक अन्य लीक में जानकारी मिली थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इंटरनेशनल यूपीआई फीचर पेश करने वाला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language